दिल्ली: इस साल दिल्ली वालों ने सावधानी से मनाई दिवाली, आग लगने से होने वाले हादसों की संख्या बेहद कम
पिछले सालों के मुकाबले इस साल दिल्ली में दिवाली के पर्व पर आग लगने की बेहद कम घटनाएं सामने आई हैं. दिल्ली फायर सर्विस को पटाखों से लगी आग की सिर्फ 4 कॉल ही आई.
दिवाली के त्योहार पर अक्सर पटाखों के कारण या अन्य वजहों से आग लगने की घटनाएं आती रहती हैं. लेकिन इस साल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आग लगने की काफी कम घटनाएं सामने आई हैं. बता दें कि इस साल दिवाली पर दिल्ली में आग लगने की सिर्फ 152 घटनाएं ही सामने आई है. गौरतलब है कि ये आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी कम होने के साथ ही अब तक का सबसे कम आंकड़ा भी है.
इस साल दिवाली पर सबसे कम आग की घटनाओं की कॉल आई
वहीं दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि, “दिल्ली को पिछले वर्षों की तुलना में सबसे कम आग की कॉलें मिलीं. इस साल लोगों ने कम पटाखे फोड़े. कोई बड़ी आग लगने की कॉल प्राप्त नहीं हुई है. पटाखों से लगी आग की 4 कॉल आई.”
Delhi received the lowest number of fire calls compared to previous years. People burst fewer firecrackers this year. No major fire calls have been received. A total of 4 calls are suspected to be connected with firecrackers: Atul Garg, Director, Delhi Fire Services pic.twitter.com/NnwhmItBwL
— ANI (@ANI) November 5, 2021
पटाखों पर बैन की वजह से आग लगने की घटनाएं कम हुई
राजधानी में इस साल दिवाली पर आग लगने की कम घटनाएं होने की वजह दिल्ली सरकार द्वारा पटाखों पर बैन लगाया जाना है. हालांकि सरकार के प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोगों ने खूब पटाखे फोड़े. इस कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई. प्रदूषण की वजह से पूरी दिल्ली आज धुंध की सफेद चादर में लिपटी नजर आई. वहीं हवा की गुणवत्ता में रविवार तक सुधार होने की उम्मीद नहीं है.
ये भी पढ़े
Diwali Celebration: देश के इस हिस्से में एक महीने बाद मनाई जाती है दीवाली, यहां जानें क्या है वजह