दिवाली के त्योहार पर अक्सर पटाखों के कारण या अन्य वजहों से आग लगने की घटनाएं आती रहती हैं. लेकिन इस साल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आग लगने की काफी कम घटनाएं सामने आई हैं. बता दें कि इस साल दिवाली पर दिल्ली में आग लगने की सिर्फ 152 घटनाएं ही सामने आई है. गौरतलब है कि ये आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी कम होने के साथ ही अब तक का सबसे कम आंकड़ा भी है.
इस साल दिवाली पर सबसे कम आग की घटनाओं की कॉल आई
वहीं दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि, “दिल्ली को पिछले वर्षों की तुलना में सबसे कम आग की कॉलें मिलीं. इस साल लोगों ने कम पटाखे फोड़े. कोई बड़ी आग लगने की कॉल प्राप्त नहीं हुई है. पटाखों से लगी आग की 4 कॉल आई.”
पटाखों पर बैन की वजह से आग लगने की घटनाएं कम हुई
राजधानी में इस साल दिवाली पर आग लगने की कम घटनाएं होने की वजह दिल्ली सरकार द्वारा पटाखों पर बैन लगाया जाना है. हालांकि सरकार के प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोगों ने खूब पटाखे फोड़े. इस कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई. प्रदूषण की वजह से पूरी दिल्ली आज धुंध की सफेद चादर में लिपटी नजर आई. वहीं हवा की गुणवत्ता में रविवार तक सुधार होने की उम्मीद नहीं है.
ये भी पढ़े
Diwali Celebration: देश के इस हिस्से में एक महीने बाद मनाई जाती है दीवाली, यहां जानें क्या है वजह