Omicron Cases in Delhi: दिल्ली में फूटा Omicron बम, चार और मरीज मिलने के बाद नए वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 10
Omicron Cases in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रोन के चार नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राजधानी में अब नए वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो गई है.
Omicron Cases in Delhi: कोविड-19 के नए स्वरूप ओमिक्रोन के हर दिन बढ़ते मामले दहशत फैला रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन का विस्फोट हुआ है. बता दें कि यहां 4 और नए मरीज मिलने के बाद नए वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर दस हो गई है.
दिल्ली में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या 10 हुई
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद जैन ने जानकारी दी है कि दिल्ली में ओमिक्रोन के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 पहुंच गई हैं. कल तक यह संख्या 8 थी, जोआज 2 और रिपोर्ट्स पॉजिटिव मिलने के बाद 10 हो गई हैं. हालांकि इनमें से एक मरीज ठीक हो चुका है और उसे डिस्चार्ज भी कर दिया हया है. फिलहाल दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में कुल 9 ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. कोई भी सिवियर नहीं है.
एलएनजेपी में 40 कोविड संक्रमित मरीज हुए भर्ती
गौरतलब है कि एलएनजेपी अस्पताल में अभी कोविड संक्रमण से जुड़े कुल 40 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 38 पॉजिटिव हैं और 2 संदिग्ध हैं. वहीं सुबह के समय एयरपोर्ट से 8 और संदिग्ध भर्ती हुए हैं. जैन के मुताबिक एयरपोर्ट से आने वाले लोग काफी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.
77 देशों में मिल चुके हैं ओमिक्रोन के मामले
बता दें कि ओमिक्रोन का पहला मामला दक्षिण अफ्रिका में सामने आया था. वहीं डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक अब तक 77 देशों में कोविड-19 के खतरनाए नए वैरिएंट के मिलने की पुष्टि हो चुकी है. यह वैरिएंट अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और डेल्टा प्ल्स के मुकाबले काफी संक्रामक है और तेजी से फैलता है. इसी कारण पूरी दुनिया एक बार फिर ओमिक्रोन को लेकर दहशत में है.
ये भी पढ़ें
Firozabad News: पैसों की लालच में युवक ने अपने ताऊ की लड़की से की शादी, जब मामला सामने आयो तो...