Delhi: दिल्ली का मंडी हाउस, जो कला प्रेमियों के दिलों में एक खास स्थान रखता है, जल्द ही एक नए रंग-रूप में दिखाई देगा. दरअसल नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) मंडी हाउस चौक को तमाम सांस्कृतिक गतिविधियों के केंद्र के तौर पर विकसित कर रहा है. चौक पर कई जगहों पर एंपीथिएटर बनाए जा रहे हैं. लोग ओपन स्पेस में बैठकर इन गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे. चौक पर एक ओपन एयरटेल भी बनाया जा रहा है. NDMC द्वारा पिछले साल मंडी हाउस में इस कंस्ट्रक्शन को शुरू किया गया था और जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद मंडी हाउस की एक नई तस्वीर देखने को मिलेगी. कंस्ट्रक्शन के अंतर्गत मंडी हाउस के अलग-अलग चौक पर एंपीथिएटर बनाए जा रहे हैं जहां पर छोटे-छोटे नुक्कड़ नाटक के संगीत कार्यक्रम किए जा सकेंगे.
ओपन एयर थिएटर से कलाकारों को मिलेगी सहूलियत
बता दें मंडी हाउस पर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा NSD, साहित्य, संगीत, ललित कला एकेडमी के साथ-साथ कई इंस्टिट्यूट हैं, जिसके चलते यहां पर युवाओं की भीड़ देखने को मिलती है. थिएटर, पेंटिंग, म्यूजिक आदि से जुड़े आर्टिस्ट यहां अक्सर घूमते हुए नजर आते हैं. आए दिन यहां पर कई थिएटर शो या कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. ऐसे में मंडी हाउस चौक ओपन एयर थिएटर बन जाने के बाद यहां के कलाकारों के लिए और सहूलियत हो जाएगी. इसके अलावा लोगों के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र बनेगा.
कंस्ट्रक्शन का 50% काम पूरा
एनडीएमसी अधिकारियों के मुताबिक मंडी हाउस पर चल रहा है यह कंस्ट्रक्शन का काम 50 फ़ीसदी तक पूरा हो चुका है. एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत सिंह चहल का कहना है कि 15 अगस्त तक इस काम के पूरा होने की उम्मीद है. इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक मंडी हाउस की एक नई तस्वीर देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: