Delhi Weather Updates: दिल्ली में बारिश ने फिर बढ़ाई ठिठुरन, जानिए आज कैसा रहेगा राजधानी में मौसम
दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई, जिसके साथ ही मौसम ने फिर से करवट बदल ली. बारिश के बाद दिल्ली में ठंड फिर से बढ़ गई है.
Delhi Weather Updates: देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह बारिश होने से ठंड फिर से लौट आई है. बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और यहां आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो यहां आज अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहेगी. दिल्ली में आज मौसम विभाग ने फिर से बारिश होने की संभावना भी जताई है. वहीं पूरे दिन मौसम साफ नहीं रहने से लोगों को ठंड का फिर से सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली में हुई जमकर बारिश
देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई, जिसके साथ ही मौसम ने फिर से करवट बदल ली. मंगलवार को दिन में तेज धूप के साथ गर्म मौसम देखा गया था लेकिन मंगलवार और बुधवार के बीच की रात में तेज हवाओं के साथ बारिश ने मौसम में फिर से ठंड घोल दी. मौसम विभाग का अनुमान था कि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम बारिश होगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देर रात कहा था, "दिल्ली के नरेला, बवाना, हरियाणा के सोनीपत, खरखौदा, गुरुग्राम, जींद, हिसार, सिवानी, गन्नौर, रोहतक, झज्जर, यूपी के बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, राजस्थान के पिलानी, भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, कोटपुतली और आसपास के क्षेत्रों में आज मध्यम बारिश होगी."
दिल्ली में AQI खराब श्रेणी में
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी ('bad' category) में दर्ज की गई. सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 271 दर्ज किया गया. एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' तथा 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
यह भी पढ़ें: