RK Puram: राजधानी दिल्ली (Delhi) के आर.के. पुरम (RK Puram) इलाके में उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक ही सड़क धंसने लगी और देखते ही देखते वहां पर 10 फीट गहरा गड्ढा बन आया. यही नहीं वहां पास में खड़ी दो बाइक (Bike) और एक कुत्ता (Dog) उस गड्ढे में समा गए. गनीमत ये रही कि उस दौरान वहां पर कोई मौजूद नहीं था नहीं तो उसकी जान आफत में आ सकती थी. 


10 फीट गहरे गड्ढे में बदली सड़क, एक कुत्ता, दो बाइक गिरीं
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम और जल बोर्ड के अधिकारी मौके पर पहुंचे जिसके बाद उस जगह की घेराबंदी कर आगे की कार्रवाई में टीमें जुट गईं. मिली जानकारी के अनुसार, सड़क के धंसने से 10 फीट का गड्ढा बन आया है. इसमें बाइक और कुत्ते के गिरने का सीसीटीवी वीडीयो भी सामने आया है.



'जल बोर्ड ने नहीं किया सही तरीके से अपना काम'
एक स्थानीय निवासी और चश्मदीद बबलू देव ने बताया कि घटना दोपहर 1:00 बजे के आसपास की है. उन्होंने इस हादसे के पीछे दिल्ली जल बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले यहां पर जल बोर्ड का काम चल रहा था लेकिन उन्होंने अपना काम सही तरीके से अंजाम नहीं दिया जिसकी वजह से ये घटना हुई है. उन्होंने कहा कि भले ही इस घटना की वजह से किसी शख्स की जान नहीं गयी, लेकिन अगर ये घटना रात के वक़्त हुई होती तो निश्चित ही ये जानलेवा हो सकता था.


राहत की बात ये रही कि हादसा दिन के वक़्त हुआ और समय रहते पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के अलावा जल बोर्ड के अधिकारी और एमएलए अनिल कुमार मौके पर पहुंच गए और तुरंत ही इलाके की घेराबंदी कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी.


यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली सरकार की फ्री सीवर योजना में 15 हजार रुपए तक का आर्थिक सहयोग, जानें- कैसे करें आवेदन?