हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट(HSRP) बिना लगाए चल रहे वाहनों पर अब दिल्ली-एनसीआर में नकेल कसना शुरू हो गया है. परिवहन विभाग ने अब इन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. सबसे ज्यादा मुश्किलें गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बढ़ी है. इन जगहों पर बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के वाहनों का चालान कटना शुरू हो गया है. परिवहन विभाग अब इन वाहनों को किसी भी तरह की छूट नहीं देगी. परिवहन विभाग(Transport Department) ने पिछले महीने ही यह स्पष्ट कर दिया था कि 1 अक्टूबर से बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट वाले वाहनों का चालान किया जाएगा. इसे लेकर कल सोमवार से गाजियाबाद में बगैर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट वाले नंबरों का चालान कटना शुरू कर दिया गया है.


गाजियाबाद में शुरू हुआ चालान


बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के चल रहे वाहनों का सोमवार से गाजियाबाद में चालान करना शुरू कर दिया गया है. परिवहन विभाग अब बिना HSRP वाले वाहनों को कोई छूट नहीं दे रही है. सोमवार को गाजियाबाद के अलग-अलग चौराहे पर करीब दो दर्जन से भी अधिक वाहनों का चालान काटा गया. परिवहन विभाग द्वारा हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट वाले नंबरों को छोड़ दिया गया पर जिन वाहनों में HSRP नंबर नहीं थे उन्हें परिवहन विभाग द्वारा नहीं बक्शा गया और उन पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.


परिवहन विभाग ने इस दौरान गाजियाबाद के अलग-अलग चौराहे पर जागरूकता अभियान भी चलाया और HSRP के फायदे वाहन मालिकों को बताए. आपको बता दें कि गाजियाबाद में अभी भी करीब 58 फीसदी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा है. अब इन वाहनों का परिवहन विभाग कभी भी चालान काट सकती है. परिवहन विभाग पहले ही साफ कर चुका हैं कि 1 अक्टूबर से बिना HSRP वाले वाहनों का 5 हजार रुपये तक का चालान किया जाएगा.   


यह भी पढ़ें:


छत्तीसगढ़: कांग्रेस विधायक चंद्राकर की गुंडागर्दी, समर्थकों के साथ सरकारी दफ्तर में घुसकर कर्मचारी की आंख फोड़ी


Aryan Khan Drugs Case: क्या Aryan Khan को मिल सकती है बेल? बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई