Delhi Flood Update: घटने लगा यमुना का जलस्तर, केजरीवाल बोले- 'बारिश नहीं हुई तो जल्द सामान्य होंगे दिल्ली के हालात'
Delhi Flood News: दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर है. यमुना का जलस्तर अब घटने लगा है. वहीं रविवार से वजीराबाद और चंद्रावल में जलशोधन संयंत्र फिर से चला दिए जाएंगे.
![Delhi Flood Update: घटने लगा यमुना का जलस्तर, केजरीवाल बोले- 'बारिश नहीं हुई तो जल्द सामान्य होंगे दिल्ली के हालात' The water level in Yamuna river was recorded at 207.38 mtrs at 1200 hours in Delhi, today Delhi Flood Update: घटने लगा यमुना का जलस्तर, केजरीवाल बोले- 'बारिश नहीं हुई तो जल्द सामान्य होंगे दिल्ली के हालात'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/bacbb3ad479d3a9b3b8b711e221ce1071689407288565743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि यमुना नदी में जलस्तर धीरे-धीरे घट रहा है और अगर भारी बारिश नहीं हुई, तो हालात जल्द सामान्य हो जाएंगे. राष्ट्रीय राजधानी में अब भी कई इलाके जलमग्न हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों को जलमग्न इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है. उन्होंने दिल्ली के शांतिवन इलाके में बाढ़ के पानी में खेल रहे बच्चों का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा मैं सबसे अपील करता हूं कि ऐसा ना करें. यह जानलेवा हो सकता है.
वजीराबाद और चंद्रावल जलशोधन संयंत्र कल से चलेंगे
केजरीवाल ने बताया कि वजीराबाद और चंद्रावल में जलशोधन संयंत्र रविवार तक फिर से काम करना शुरू कर देंगे. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे घट रहा है. अगर भारी भारी बारिश नहीं हुई, तो हालात जल्द सामान्य हो जाएंगे. वजीराबाद और चंद्रावल जलशोधन संयंत्रों से पानी निकाला जा रहा है. बाद में मशीनों को सुखाया जाएगा. दोनों संयंत्र रविवार से फिर से काम करना शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा, ‘‘एहतियात बरतें और एक-दूसरे की मदद करें.
यमुना का घटने लगा जलस्तर
दिल्ली में उफान पर बह रही यमुना नदी में शनिवार सुबह जलस्तर घटना शुरू हुआ, लेकिन यह कुछ सेंटीमीटर प्रति घंटे की गति से ही कम हो रहा है. यमुना नदी के तेज बहाव के कारण इंद्रप्रस्थ के पास क्षतिग्रस्त हुए जल रेगुलेटर (गति व्यवस्थापक) की मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है और दिल्ली यातायात पुलिस ने शांतिवन से गीता कॉलोनी तक रिंग रोड के दोनों कैरिजवे पर कार, ऑटो-रिक्शा और अन्य हल्के वाहनों की आवाजाही की अनुमति दे दी है.
अब समान्य से चल सकेगी मेट्रो
यातायात पुलिस विभाग ने ट्वीट किया कि शांतिवन से राजघाट और आईएसबीटी की ओर जाने वाली सड़क अभी भी बंद है. उधर, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने यमुना पुल पर मेट्रो ट्रेन पर लगाया गया गति प्रतिबंध, नदी के जलस्तर में गिरावट आने के बाद हटा दिया है. डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘यमुना पर मेट्रो पुल पार करते समय ट्रेन पर लगाया गया गति प्रतिबंध हटा दिया गया है. सभी ट्रेन अब सामान्य रफ्तार से चल रही हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)