Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली के कंझावला कांड में पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे हैं ये अहम सवाल, अगर हादसा रात 3 बजे हुआ तो...
Delhi Girl Dragged Case: पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह 3 बजे हुआ. लेकिन CCTV फुटेज देखने से यह सवाल उठता है कि अगर हादसा 3 बजे के करीब हुआ तो रात के 2 बजे आरोपियों की कार हादसे की जगह से 100 मीटर आगे क्यों खड़ी थी.
![Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली के कंझावला कांड में पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे हैं ये अहम सवाल, अगर हादसा रात 3 बजे हुआ तो... There are many loopholes in police theory in Delhi's Kanjhawala incident these questions will have to be answered ANN Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली के कंझावला कांड में पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे हैं ये अहम सवाल, अगर हादसा रात 3 बजे हुआ तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/1ac998c96464ae3fbf8687134b244258167259007796381_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली के सुल्तानपुरी के कंझावला में शनिवार रात हुई हैवानियत में अभी कई सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब पुलिस को देना है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नए साल की पार्टी करने के लिए मुरथल गए थे.आरोपी वापस एक कार से मंगोलपुरी लौट रहे थे. सुल्तानपुरी में स्कूटी सवार 20 साल की युवती कार की चपेट में आ गई.इसके बाद आरोपी कार से युवती को करीब 10 किलोमीटर तक घसीटकर ले गए. वहीं इस घटना में मारी गई लड़की की मां ने दावा किया है कि उनकी बेटी के साथ आरोपियों ने पहले रेप किया और उसके बरता से उसकी हत्या कर दी. कुछ इसी तरह का दावा एक प्रत्यक्षदर्शी ने भी किया है.
किसे इशारा कर रही थीं आरोपियों की कार
इस मामले में पुलिस की एक्सीडेंट वाली थ्योरी पर कई सवाल उठ रहे हैं. इन सवालों का जवाब पुलिस ने अभी तक नहीं दिया है.
सवाल यह उठ रहा है कि क्या बलेनो में बैठे आरोपियों के साथ दूसरी गाड़ी में इनके कोई और साथी भी थे? अगर आरोपी मुरथल से पार्टी करके आ रहे थे तो हादसे की जगह पर रात 2 बजे बलेनो गाड़ी कैसे सीसीटीवी में कैद हुई है.
वहीं एक और सवाल यह है कि एक्सीडेंट वाली जगह से करीब 100 मीटर की दूरी पर आरोपी बलेनो से डिपर मारकर किसे और क्या इशारा कर रहे थे? इस मामके की सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि रात के करीब 2 बजे एक्सीडेंट की जगह से महज 100 मीटर की दूरी पर बलेनो गाड़ी काफी देर तक खड़ी रही. फिर किसी को डिपर मारा और आगे निकल गई.
किस समय पर हुआ हादसा
इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह हादसा सुबह तीन बजे हुआ. लेकिन सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद यह सवाल उठता है कि अगर हादसा तीन बजे के आसपास हुआ तो रात के दो बजे आरोपियों की गाड़ी हादसे की जगह से 100 मीटर आगे क्या कर रही थी.
पुलिस का कहना है कि गाड़ी से घसीटे जाने की कॉल उसे रात करीब 3 बजकर 24 मिनट पर मिली थी. जबकि एसएचओ सुल्तानपुरी को एक्सीडेंट की कॉल रात 3 बजकर 53 मिनट पर मिली.पुलिस को सुबह 4 बजकर 11 मिनट पर लाश के सड़क पर पड़े होने की कॉल मिली थी. मतलब पुलिस की जानकारी में पहली कॉल 3 बजकर 24 मिनट पर आई.
अब सवाल यह उठता है कि क्या हादसा दो बजे के आसपास ही हो गया था. क्या गाड़ी के बंपर में फसी हुई लाश के साथ आरोपी इलाके में घूमते रहे या फिर ये एक हादसा मात्र नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश के साथ किया गया कत्ल है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)