Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में पिछले 26 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुए हैं. सरकारी कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट्स जारी कर दिए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहने से लोगों को काफी राहत है. हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में हर दिन कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. क्रूड ऑयल की कीमत 73 डॉलर के भी नीचे चली गई है. देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर है. वहीं यहां डीजल की कीमत 86.57 रुपये प्रति लीटर है.
कच्चे तेल के दाम में गिरावट जारी
Oilprice.com के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां आज WTI Crude 13.06 फीसदी की गिरावट के साथ 68.15 डॉलर प्रति बैरल पर नजर आ रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड की कीमतों में आज 11.55 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 72.72 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है.
सरकार ने घटाया उत्पाद शुल्क
आपको बता दें दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की थी, जिसके बाद पेट्रोल 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 10 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो गया था. केंद्र सरकार के इस कदम के बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी ईंधन पर वैट में कटौती की
घर बैठे चेक करें रेट्स
बता दें IOCL हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती है. आप कंपनी की वेबसाइट https://associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: