Petrol Diesel Price in Delhi: दिल्ली में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है प्राइस
दिल्ली में बीते 4 नवंबर के बाद से ही पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई कमी नहीं हुई है. 4 नवंबर से ही दिल्ली में पेट्रोल के रेट 103.97 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है.
![Petrol Diesel Price in Delhi: दिल्ली में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है प्राइस There is no change in the prices of petrol and diesel in Delhi, know the latest rates today Petrol Diesel Price in Delhi: दिल्ली में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है प्राइस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/18/8d914b78f1bf1a979295eb6c80bfd095_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Price in Delhi: केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स में कटौती के बाद देश की राजधानी समेत अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आई है. पिछले लंबे वक्त से पेट्रोल-डीजल के ज्यादा दाम से परेशान लोगों को केंद्र सरकार ने राहत दी जिसके बाद से इनके दाम में कमी दर्ज की गई है. हालांकि सभी राज्यों ने केंद्र के अलावा राज्य में भी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट टैक्स में कटौती की है पर दिल्ली सरकार ने यह फैसला अभी तक नहीं किया है.
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव
दिल्ली में बीते 4 नवंबर के बाद से ही पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई कमी नहीं हुई है. 4 नवंबर से ही दिल्ली में पेट्रोल के रेट 103.97 रुपये प्रति लीटर है वहीं डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल डीजल के यह दाम आज 20 नवंबर को भी समान है और देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम आज भी 103.97 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं, वहीं डीजल के रेट 86.67 रुपये प्रति लीटर है. बात अगर दिल्ली से सटे गुरूग्राम की करें तो यहां दिल्ली के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दाम कम हैं औ यहां डीजल 87.11 और पेट्रोल 95.9 रुपये प्रति लीटर है. वहीं नोएडा में पेट्रोल का दाम 95.51 रुपये जबकि डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर है.
घर बैठे जानें क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
आपक बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: नई आबकारी नीति के विरोध में आंदोलन तेज करेगी दिल्ली बीजेपी, जानिए क्या कहा है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)