Delhi News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले में प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र ध्वज फहराने और उसके बाद परेड समेत झांकियों के कार्यक्रम के लिए जहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दिया गया है. कड़ी सुरक्षा, निगरानी के साथ कई चीजों पर प्रतिबंध भी लगाया गया है, जिससे आजादी के जश्न का कार्यक्रम निर्बाध तरीके से सम्पन्न हो सके. इसके लिए जमीन से लेकर आसमान तक लाल किले की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है.
बूंदाबांदी के बीच हो सकता है जश्न
भारत मौसम विभाग (IMD) ने 15 अगस्त को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक 15 अगस्त पर बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन यह बहुत ज्यादा नहीं होगी, इसलिए लाल किले में होने वाले समारोह में खलल पड़ने की संभावना नहीं है. बता दें कि मौसम विभाग अगले तीन दिन का पूर्वानुमान और इसके आगे पांच दिन का आउटलुक जारी करता है. पूर्वानुमान में बदलाव होने की संभावना रहती है. ताजा अनुमान के मुताबिक 15 अगस्त को बादल छाए रहेंगे और एक से दो जगहों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है.
गैर निर्धारित उड़ानों पर रोक
भले ही आसमानी बारिश को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है, लेकिन लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली एयरपोर्ट पर नोटम जारी कर दिया गया है. नोटम के मुताबिक 15 अगस्त के दिन सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और शाम 4 बजे से 7 बजे तक गैर निर्धारित उड़ानों को न ही उतरने की और न ही उड़ान भरने की इजाजत दी जाएगी. इसके अलावा, 15 अगस्त तक लाल किले के आसपास फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं 15 अगस्त को पतंगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जायेगी.
पार्सल बुकिंग पर लगाई अस्थायी रोक
राजधानी दिल्ली हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर रहती है, खास तौर पर स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे सार्वजनिक समारोहों के मौके पर वे आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो जाते हैं. जहां एक तरफ सुरक्षा एजेंसियां जमीनी स्तर पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता कर ऐसी किसी भी प्रकार की गतिविधियों को नाकाम करने में लगी हुई है, तो वहीं सुरक्षा के लिहाज से कई तरह के प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली मंडल के अधीन आने वाले कई स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग पर 12 अगस्त से 15 अगस्त तक अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया है.
रजिस्टर्ड न्यूज पेपर एवं मैगजींस को प्रतिबंध से छूट
उत्तर रेलवे के मुख्य सूचना अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला तथा आदर्श नगर दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रजिस्टर्ड न्यूज पेपर एवं मैगजीन्स को छोड़ कर समस्त प्रकार के पार्सल पैकटो की बुकिंग एवं लीज्ड एसएलआर, एजीएस और वाईपीएस पर 12 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक अस्थाई रूप से रोक लगाई गई है. हालांकि, यात्री अपने साथ कोच में अपना सामान ले जा सकते है. 12 से 15 अगस्त 2023 तक वर्णित स्टेशनों के लिए कोई भी पार्सल बुक नहीं किए जाएगें.