Delhi News: दिवाली की शॉपिंग के लिए सरोजनी नगर, सदर बाजार जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर, वर्ना बुरे फंस सकते हैं
Diwali Shopping: सदर बाजार, चांदनी चौक और सरोजिनी नगर में रोजाना 1 लाख से ज्यादा खरीदार शॉपिंग के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में लोगों की सुरक्षा को लेकर भी तमाम सवाल खड़े हो गए हैं.

Delhi News: रोशनी और खुशियों के त्योहार दिवाली के कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में लोग दिवाली के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. दिल्ली के अलग-अलग बाजारों में भी दिवाली की खरीदारी को लेकर खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है. दिल्ली (Delhi) के सदर बाजार (SADAR Market), सरोजनी नगर (Sarojini Nagar), लाजपत नगर ( Lajpat Nagar), करोल बाग (Karol Bagh), चांदनी चौक (Chandni Chowk) जैसे बाजारों में लोग भारी संख्या में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.
ऐसे में यदि आप भी दिवाली की खरीदारी के लिए इन बाजारों में जाने के बारे में सोच रहे हैं तो पूरे इंतजाम और संभल कर ही इन बाजारों में शॉपिंग के लिए जाएं, क्योंकि इन दिनों दिल्ली के लगभग सभी बड़े बाजारों में काफी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है. इस तरह की भीड़ में अक्सर हादसे भी हो जाया करते हैं. दिवाली की खरीदारी को लेकर बाजारों में बढ़ती भीड़ को लेकर व्यापारी संगठनों ने चिंता जाहिर की है. चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री CTI ने बताया है कि दिल्ली के सदर बाजार, चांदनी चौक और सरोजनी नगर ऐसे बाजार हैं जिसमें इन दिनों रोजाना लाखों की भीड़ पहुंच रही है. इन बाजारों में खरीदारी के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं कि किसी के निकलने तक के लिए जगह नहीं है.
चारों तरफ लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री की तरफ से सदर बाजार की ताजा तस्वीरें साझा की गई हैं, जिसमें की हर तरफ लोग ही लोग नजर आ रहे हैं, तस्वीरों में देखकर यह मालूम ही नहीं चल रहा कि कहां पर दुकान है और कौन सा रास्ता चलने के लिए है. हर जगह केवल भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है.
हर दिन बाजारों में पहुंच रहे 1 से 2 लाख ग्राहक
इतना ही नहीं मंगलवार को दिल्ली के चांदनी चौक, सदर बाजार, जामा मस्जिद समेत आसपास के बाजारों में 2 लाख से ज्यादा खरीदारों की भीड़ देखने को मिली. इसके साथ ही बीते रविवार दिल्ली के सरोजनी नगर में दिवाली की खरीदारी के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पहुंचे. इतना ही नहीं रोजाना इन बाजारों में लाखों की संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. लोगों की इस बढ़ती हुई भीड़ को लेकर व्यापारिक संगठन ने बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ को व्यवस्थित तरीके से काबू करने के लिए दिल्ली पुलिस से गुहार लगाई है.
बाजारों में सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस से लगाई गुहार
सीटीआई ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है जिसमें कि उन्होंने दिवाली के मौके पर बाजारों में बढ़ती भीड़ को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की है. पत्र में सीटीआई के चेयरमैन ब्रजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली के बड़े बाजार चांदनी चौक, भागीरथ पैलेस, करोल बाग, टैंक रोड मार्केट, साउथ एक्स, जनपथ मार्केट, खारी बावली, कनॉट प्लेस, पालिका बाजार, रोहिणी अवंतिका, कमला नगर, लाजपत नगर, राजौरी गार्डन जैसे बाजारों में काफी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में इन बाजारों में पर्याप्त पुलिस फोर्स और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को तैनात किया जाए. जिससे कि बाजार में आने वाली भीड़ को काबू किया जा सके.
यह भी पढ़ें:
Chhath Puja 2022: इस बार यमुना किनारे नहीं हो पाएगी छठ पूजा, दिल्ली सरकार करेगी यह व्यवस्था
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

