Delhi Covid-19 Update: राजधानी में फिर डराने लगा कोरोना, 7 महीने में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा, सरकार हुई अलर्ट
Delhi Covid-19 Update: दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते दिन राजधानी में संक्रमण के 917 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 20 फीसदी के करीब हो गया है.
Delhi Covid-19 Update: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले एक बार फिर डराने लगे हैं. राजधानी दिल्ली में सक्रमण दर 20 फीसदी तक पहुंच गई है. मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 917 नए केस सामने आए और तीन लोगों की मौत हुई. इसी के साथ राजधानी में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 6500 ऊपर हो गई. कोरोना के बढ़ते मामलों को देख उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ट्वीट कर लोगों से कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध भी किया है.
कोरोना के बढ़ते आंकड़े को लेकर केजरीवाल सरकार अलर्ट
कोरोना के बढ़ते आंकड़े को लेकर केजरीवाल सरकार सतर्क हो गई है. दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 20 फीसदी के करीब पहुंच गई है. 7 महीने में कोरोना संक्रमण का दर सबसे अधिक है. बता दें कि संक्रमित होने वालों में 90 फीसदी वो लोग है जिन्होंने वैक्सीन की दो डोज ली है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज कर दी है. मंगलवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोरोना से लड़ने की तैयारियों का जायजा लिया. स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक भी की.
सोमवार को 1 हजार से ज्यादा आए से मामले
वहीं सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में 14.57 फीसदी दैनिक संक्रमण दर के साथ 1,227 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि आठ मरीजों की संक्रमण के मौत हो गई थी. दिल्ली में मंगलवार को आए इन नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,86,739 हो गई और अब तक 26,392 मरीज संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं.
दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की स्थिति
दिल्ली में कोविड वैक्सीन के आंकड़ों को देखें तो पिछले 24 घंटे में 6724 को वैक्सीन लगी है. जिसमें से 216 को पहली डोज और 1072 को दूसरी डोज लगी है. इसके अलावा 5,436 को एहतियाती खुराक दी गई है. दिल्ली में अब तक 36,086,300 को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. दिल्ली में अब तक 1986739 कोरोना पॉजिटिव केस निकले हैं जिसमें से 26392 की कोरोना से मौत हुई है.
ये भी पढ़ें
Milk Price Hike: मदर डेयरी और अमूल ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए, आज से लागू होंगी नई कीमतें