Gold Silver Price in Delhi Today: भारत में आज दस ग्राम 24-कैरेट सोने का भाव रविवार के कारोबारी भाव से 10 रुपये बढ़कर 49 हजार 290 रुपये हो गया. वहीं गुड रिटर्नस वेबसाइ के अनुसार, एक किलोग्राम चांदी 67,200 रुपये पर बिक रही है, गौरतलब है कि रविवार को भी चांद का यही भाव था. वहीं बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो यहां आज सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है यानी आज भी कल वाला रेट ही है. आज दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 52 हजार 420 रुपये है वहीं कल भी 24 कैरेट सोने का यही भाव था. आज 22 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम गोल्ड का रेट दिल्ली के सर्राफा बाजारों में 48 हजार 50 रुपए है जबकि कल भी 22 कैरेट सोने की यही कीमत थी.
दिल्ली में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 242 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 41 हजार 936 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 52 हजार 420 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 24 हजार 200 रुपए
दिल्ली में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 805 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 38 हजार 440 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 48 हजार 50 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 80 हजार 500 रुपए
दिल्ली में आज चांदी हुई काफी सस्ती
वहीं चांदी की बात करें तो दिल्ली में सिल्वर के प्राइस में काफी गिरावट आ गई है. यानी कल के मुकाबले चांदी आज काफी सस्ती है. आज एक किलोग्रम चांदी का मूल्य 66 हजार 400 रुपये पर बनी हुई है वहीं कल चांदी की कीमत 67 हजार 200 रुपये किलोग्राम थी.
नोट- उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण पूरे देश में सोने की दर अलग-अलग होती हैं.
ये भी पढ़ें
Delhi-NCR News: प्रदूषण की वजह से गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाबाद और झज्जर में चार दिनों तक स्कूल बंद
Delhi Breaking: नांगलोई में सिलेंडर फटने से लगी आग, चार लोग घायल, मौके पर दमकल की गाड़िया मौजूद