Omicron Alert News: कोरोना के नया वैरिएंट ओमिक्रोन के खुलासे के बाद, इससे संक्रमित मरीजों की संख्या तेज़ी से पूरी दुनिया बढ़ रहा है. भारत भी इससे अछुता नहीं है. भारत में अब तक लगभग 15 राज्यों में ओमिक्रोन संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. ओमिक्रोन की से संक्रमित मरीजों की संख्या अब पोरे देश में 224 तक पहुँच चुकी है. ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच भारत के सभी राज्य अलर्ट मोड हैं. इससे बचाव और रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन के साथ और दूसरे जरुरी उपाय कर रही हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों ने क्रिसमस और नए साल पर होने वाले जश्न पर बैन लगाये हैं. 


बेंगलुरु में नए साल पर इन पर रहेगा प्रतिबंध
पिछले साल की तरह इस बार भी क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न में कोविड-19 के ओमिक्रोन वैरिएंट ने खलल डालना शुरू कर दिया है. इसी को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरू सहित राज्य के सभी शहरों में क्रिसमस और नए साल के जश्न होने वाली भीड़ को रोकने के लिए बैन लगा दिया गया है. वहीं बेंगलुरु में नए साल के जश्न और भीड़ पर 30 दिसम्बर से 2 जनवरी तक बैन लगा दिया गया है. डांसपार्टी, क्लबों, पबों और अपार्टमेंटों में किसी भी प्रकार के पब्लिक आयोजनों की भी अनुमति नहीं है. शुरुआत में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस अवधि के दौरान रेस्टरोंट, पब और क्लबों में पचास फ़ीसदी ग्राहकों के साथ खोलने की अनुमति दी गयी थी. लेकिन बाद में इसको हटा दिया गया. 


दिल्ली में क्रिसमस और नए साल पर रहेगा बंद 
ओमीक्रोन के खतरे के बीच दिल्ली में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न पर बैन लगा दिया गया है. रेस्तरां और बार का संचालन नियमों के अनुसार चलता रहेगा. विवाह से जुड़े कार्यक्रमों में अधिकतम 200 लोगों के उपस्थित होने की अनुमति होगी. साथ ही डीडीएमए ऐसे जगहों पर कोविड उपयुक्त नियमों का पालन करने जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ, सेनीटाईजेशन करने की सुविधाएँ उपलब्ध हों. डीडीएमए के आदेश में कहा गया है, 'सभी सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, त्योहार संबंधी सभाएं दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रतिबंधित हैं. सभी जिला मजिस्ट्रेट और डीसीपी यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में क्रिसमस या नए साल का जश्न मनाने के लिए कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम या सभा नहीं हो.


नोएडा और गुरुग्राम नए साल बैन से हैं अछूते
दिल्ली से सटे यह दो प्रमुख शहर क्रिसमस और नए साल पर किसी भी प्रकार के बैन से अभी तक अछूते रहे हैं, और आने वाले दिनों में संबंधित शहरों की प्रदेश सरकारों से भी किसी भी तरह से बैन की संभावना नहीं दिख रही है. ऐसे में दिल्ली में नए साल और क्रिसमस पर बैन लगने के बाद दिल्ली के लोग इन दो शहरों में जश्न के लिए राह देख रहे हैं. 


चेन्नई के मरीना सहित सभी बीचों पर नए साल के मौके पर बैन
कोविड-19 के बढ़ते मरीजों को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए सोमवार को 31 दिसंबर से एक जनवरी तक राज्य के सभी समुद्र तटों पर सार्वजनिक सभा पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. वहीं चेन्नई का प्रसिद्ध बीच मरीना पर भी इस मौके पर आने जाने पर रोक लगा दी गयी है. हम आपको बता दें, ऐसे मौकों पर यहाँ जश्न मनाने वालों का ताँता लगा होता है. 


उड़ीसा में भुवनेश्वर सहित सभी शहरों में बैन को लेकर यह रहेगा नियम 
ओडिशा सरकार ने दिसम्बर महीने के लिए कोविड गाइडलाइन जारी कर दी थी. इसके तहत प्रदेश में सभी प्रकार की दुकानें और मॉल हर रोज़ सुबह पांच बजे से रात दस बजे तक खुले रहेंगे. राज्य के शहरी क्षेत्रों में हर दिन रात दस बजे से सुबह  बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा. एक दिसंबर 2021 की सुबह पांच बजे से एक जनवरी 2022 की सुबह पांच बजे तक पूरे राज्य में ग्रेडिंग अनलॉकिंग होगी. 


सरकार ने इस नए साल के मौके पर किसी भी प्रकार कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा दिया है. जबकि सांस्कृतिक सभा, ऑर्केस्ट्रा, ओपन एयर थिएटर को कोविड प्रोटोकॉल के नियमों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है.  जबकि इंडोर जगहों पर 50 फ़ीसदी के साथ खोलने की अनुमति दी गयी है. 


मुंबई में क्रिसमस और नए साल पर बैन नहीं 
मुंबई प्रशासन ने क्रिसमस और नए साल की पार्टियों पर पाबंदी नहीं लगाने का फैसला किया है. मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने बीत सोमवार को इस बात की जानकारी दी. हालांकि पेडणेकर ने लोगों से अपील की है कि वे त्योहारों और पार्टियों के दौरान मुंबई महानगर पालिका और मुंबई पुलिस और सरकार द्वारा जारी की गयी सभी गाइडलाइन को पालन करने को कहा. हालांकि मुंबई में 31 दिसम्बर तक पहले से धारा 144 लगायी गयी है. 


यह भी पढ़ें:


Omicron Variant: दिल्ली में क्रिसमस-नए साल के जश्न पर ओमिक्रोन की गाज, नियमों में सख्ती, बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल की समीक्षा बैठक


Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7 हजार 495 नए केस दर्ज, 434 लोगों की मौत