(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: रामलीला के मंच पर अपनी कला का जौहर दिखाएंगे मोदी कैबिनेट के ये मंत्री, मुख्य किरदारों में आएंगे नजर
Delhi: बॉलीवुड अभिनेता असरानी नारद और अभिनेता निर्भय वाधवा हनुमान के अवतार में दिखाई देंगे. वहीं धारावाहिकों में नेगेटिव किरदार के लिए मशहूर अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा रावण की भूमिका में नजर आएंगे.
Delhi News: लालकिला मैदान में 26 सितंबर से शुरू होने वाली रामलीला में मोदी कैबिनेट के तीन मंत्री मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. लवकुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाली इस लीला में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ऋषि वशिष्ठ और इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ऋषि अगस्त्य की भूमिका में दिखाई देंगे. वहीं, केंद्रीय संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रामलीला में भजन गाते हुए नजर आएंगे.
रामलीला स्थल पर तैयार होगा कर्तव्य पथ का मॉडल
अर्जुन कुमार ने बताया कि रामलीला अगले महीने दशहरे के दिन समाप्त होगी. समिति की ओर से रामलीला स्थल पर नवनिर्मित कर्तव्य पथ का एक मॉडल भी तैयार किया जाएगा, जिस पर हरे रंग की कालीन बिछी होगी और फूलदान रखे होंगे. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में लालकिला ग्राउंड को 75 झंडों से सजाया जाएगा.
केवट की भूमिका में नजर आएंगे मनोज तिवारी
इन नेताओं के अतिरिक्त उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी रामलीला में केवट की भूमिका में नजर आएगे. बॉलीवुड के जाने माने कॉमेडियन असरानी नारद और अभिनेता निर्भय वाधवा हनुमान के अवतार में दिखाई देंगे. वहीं टीवी धारावाहिकों में अपने नेगेटिव किरदार के लिए मशहूर अखिलेंद्र मिश्रा रामलीला में दशानन यानी रावण की भूमिका में नजर आएंगे.
राष्ट्रपति और पीएम को भी भेजा गया निमंत्रण
रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार का दावा है कि इस बार की रम लीला का मंचन काफी भव्य होगा और यह अब तक की सबसे बड़ी रामलीला होगी. रामलीला समिति की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी को भी रामलीला देखे के लिए आमंत्रित किया गया है. हालांकि अभी उनकी तरफ से कोई स्वीकृति नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: