Post Office Rules Changed: पोस्ट ऑफिस खाता धारकों के लिए बड़ी खबर, 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम
पोस्ट ऑफिस खाताधारकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. पोस्ट ऑफिस के नियमों में 1 अप्रैल बदलाव हो रहा, जिसका सीधा असर कुछ स्कीमों पर पड़ेगा. इस खबर में जानें कि कौन सी स्कीम में क्या बदलाव होगा.

पोस्ट ऑफिस में चलने वाली स्कीमों में बदलाव होने वाला है. यह बदलाव 1 अप्रैल से लागू होगा क्योंकि, पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीमों के नए नियमों में बदलाव हो रहा है. 1 अप्रैल से लागू होने वाले नियमों में अब ग्राहकों को टाइम डिपॉजिट अकाउंट. सीनियर सीटिजन सेविंग्स स्कीम और मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने के लिए आपको सेविंग अकाउंट या बैंक अकाउंट ओपन करना होगा.
इसके साथ ही स्मॉल सेविंग में जो पहले जमा राशि पर ब्याज मिलता था अब वह पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट या बैंक अकाउंट में ही जमा होगा. इसके साथ ही यह भी अनिवार्य किया गया है कि पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग अकाउंट से पहले से बैंक में मौजूद खाते या पोस्ट ऑफिस के खाते को लिंक कर लें.
वहीं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पर असीमित मुफ्त लेन देन होते हैं लेकिन अब मुफ्त के लेन देन तीन बार ही होंगे. जो तीन लेन देन मुफ्त होंगे उसमें मिनी स्टेटमेंट, नकद निकासी और नकद जमा की सुविधा है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में फ्री लिमिट खत्म होने के बाद हर ट्रांजेक्शन पर चार्ज देना होगा.
घर बैठे पोस्ट ऑफिस का करना चाहते हैं जरूरी काम तो इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का उठाएं लाभ
पोस्ट ऑफिस के बचत और चालू खाता पर रहेगा ये शुल्क
भारतीय पोस्ट ऑफिस के बचत और चालू खाते के में माहीने के 25,000 रुपये निकालने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. इसके बाद अगर ग्राहक निकासी करते हैं तो उस पर न्यूनतम 25 रुपये या कुल निकासी राशि का 0.5 प्रतिशत शुल्क लगेगा. इसके साथ ही अगर ग्राहक एक महीने में 10,000 रुपये तक कैश डिपॉजिट करते हैं तो कोई चार्ज नहीं लगेगा. अगर उससे अधिक पैसे जमा करते हैं तो डाकघर बचत खाता जमा पर न्यूनतम 25 रुपये का शुल्क लगेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

