Delhi Metro: चोरों ने थामी दिल्ली मेट्रो की रफ्तार, ब्लू लाइन पर काट ले गए केबल, इन यात्रियों पर होगा असर
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन पर केबल चोरी होने के बाद डीएमआरसी ने बयान जारी कर बताया है कि गुरुवार को कम स्पीड में मेट्रो सेवाएं जारी रहेगी. ब्लू लाइन के यात्री गुरुवार को रखें ये ख्याल.
Delhi Metro Blue Line: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा गुरुवार सुबह से ही बाधित है. डीएमआरसी ने इसको लेकर जारी बयान में कहा कि दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन पर चोरों ने मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच बिजली केबल की चोरी की है. इससे मेट्रो के परिचालन में समस्याएं उठ खड़ी हुई हैं.
दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस रूट पर यात्रा करने वाले लाखों लोगों को आज दिन भर परेशानी का सामना करना होगा. केबल चोरी की वजह से कम स्पीड में मेट्रो का परिचालन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.
SERVICE UPDATE
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 5, 2024
Train services on Blue Line (Dwarka Sector 21 - Noida Electronic City /Vaishali ) are being regulated today since morning due to prima facie what appears to be a case of theft and damage to signaling cables caused by some thieves/miscreants between Moti Nagar and…
कब होगा समस्या का समाधान?
दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने बताया कि बिजली केबल चोरी की वजह से ये हालात पैदा हुए हैं. इस समस्या का समाधान रात में मेट्रो सेवाएं बंद होने के बाद ही पूरी तरह से दुरुस्त करना संभव हो पाएगा.
मेट्रो प्रबंधन की यात्रियों से अपील
दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने ब्लू लाइन के यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की मेट्रो की कम स्पीड को देखते हुए बनाएं. ऐसा इसलिए कि गुरुवार को यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय लगेगा.
इन क्षेत्रों के यात्री होंगे प्रभावित
दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन पर केबल चोरी की वजह से द्वारका, उत्तम नगर, नवादा, जनकपुरी, विकासपुरी, तिलक नगर, राजा गार्डन, रमेश नगर, मोती नगर, कीर्ति नगर, पटेल नगर, राजेंद्र प्लेस, करोल बाग, झंडेवालान, रामकृष्ण पुरम, राजीव चौक, मंडी हाउस, सुप्रीम कोर्ट, यमुना बैंक, लक्ष्मी नगर, प्रीति विहार, कंड़कड़डूमा, आनंद विहार, वैशाली, कौशांबी, मयूर विहार, न्यू अशोक नगर, नोएडा के यात्रियों को आज परेशानी का सामना करना होगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Home Guard: दिल्ली के युवाओं के लिए बड़ी खबर, 15 हजार होमगार्ड की होगी भर्ती, LG ने दी मंजूरी