Delhi: दीवार में छेदकर आभूषण शोरूम में घुसे चोर, कीमती गहनों पर फेरा हाथ, जांच में जुटी पुलिस
Theft In Jewellery Shop: दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी ने रीबां कलां एरिया में कथित तौर पर पड़ोसी दुकान से आभूषण शोरूम की दीवार में छेद किया और डकैती की वारदात को अंजाम दिया.
Theft In Delhi Jewellery Shop: दिल्ली के दरीबां कलां एरिया में आभूषण के एक शोरूम से चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि उत्तरी दिल्ली के दरीबा कलां इलाके में एक आभूषण शोरूम को कथित तौर पर कुछ चोरों ने दुकान की दीवार में छेद कर लूट लिया. पुलिस को चोरी की इस घटना का एक वीडियो मिला है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना पुसिल ने जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस मामले में आरोपी ने कथित तौर पर पड़ोसी दुकान से शोरूम में छेद किया और डकैती को अंजाम दिया. दरीबा कलां आभूषण शोरूम में चोरी की घटना की सूचना कोतवाली पुलिस स्टेशन को पीसीआर कॉल जरिए मिली थी.
दुकान खोलने पर चोरी की घटना का चला पता
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक टीम को तुरंत दरीबा कलां स्थित दुकान पर भेजा गया. स्टोर मालिक के अनुसार, 'वह शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे अपनी दुकान बंद करके अपने घर चला गया. जब शिकायतकर्ता और उसके पिता ने सोमवार को दुकान खोली, तो उन्होंने पाया कि बगल की दुकान के माध्यम से उसकी दीवार में एक छेद किया गया था, जो जर्जर हालत में थी और खाली थी.
उन्होंने बताया कि दुकान के सामान की जांच करने पर मालिक को पता चला कि चांदी की कई वस्तुएं चोरी हो गई हैं. फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि हम सुराग के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और आगे की जांच जारी है.
#WATCH | Delhi: On catching a professional jewel thief, DCP Usha Rangnani says, "Our team has caught a professional thief. He used to steal valuable items from the cabin baggage of onboard passengers. We have also arrested his receiver. A huge amount of gold and diamond jewellry… pic.twitter.com/BTthOZbLkz
— ANI (@ANI) May 14, 2024
पेशेवर आभूषण चोर गिरफ्तार
इस घटना के बाद डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि, "हमारी टीम ने एक पेशेवर चोर को पकड़ा है. वह जहाज पर यात्रियों के केबिन के सामान से कीमती सामान चुराता था. हमने उसके रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है. भारी मात्रा में सोना और हीरे के आभूषण बरामद किए गए हैं. पिघला हुआ सोना भी बरामद किया गया है. पेशेवर चोर एयर फ्लाइट में वरिष्ठ नागरिकों को निशाना बनाते थे." पुलिस पेशेवर चोर को पकड़े जाने के बाद इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आभूषण चोरी की घटना से पेशेवर चोर को कोई लिंक तो नहीं.
Delhi Lok Sabha Elections: 'लोगों को बताइए, 10 साल में...', कन्हैया कुमार का मनोज तिवारी से सवाल