Delhi News: दिल्ली में अपराधी बेलगाम, महिला के चेन छीनकर भागे, चाकुओं से किया हमला
पुलिस ने कहा आरोपियों की पहचान करने के लिए वारदात वाले इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया जा रहा है. दिल्ली में अपराधिक घटनाएं बेलगाम है.
![Delhi News: दिल्ली में अपराधी बेलगाम, महिला के चेन छीनकर भागे, चाकुओं से किया हमला Thieves ran away after snatching the woman's chain, attacked with knives Delhi News: दिल्ली में अपराधी बेलगाम, महिला के चेन छीनकर भागे, चाकुओं से किया हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/5562e50f8c9ca1d36d0e9822d8fb75111664880656538449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली में आए दिन चेन स्नैचिंग की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके का है. जहां एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात हुई. मंगलवार को दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा एक 35 साल की महिला के चेहरे और पीठ पर चाकुंओं से हमला कर दिया और उसकी सोने की चेन लेकर मोटरसाइकल से भाग गए.
पुलिस अधिकारी ने बताया घटना सोमवार साढ़े 5 बजे पूर्वोत्तर दिल्ली के भजनपुरा इलाके की है. महिला पश्चिम घोंडा की निवासी है. वो अपने पांच साल के बच्चे को लेकर फरीदाबाद से रिक्शा से लौटी थी. रिक्शा से उतरने के बाद जैसे ही महीला अपने घर की तरफ मुड़ी तभी उस पर पीछे से एक व्यक्ति ने हमला कर दिया.
सोने की चेन की खातिर किया हमला
पुलिस अधिकारी ने कहा महिला ने अपने बयान मे बताया है कि हमलावर ने उसकी सोने की चेन छिनना चाह रहा था. महिला ने उसका विरोध किया और चेन के कसकर पकड़ लिया. जिसके बाद हमलावर ने चाकू निकालकर उसके चेहरे और पीठ पर हमला कर दिया. पुलिस अधिकारी ने कहा आरोपी महिला की चेन लूट कर गली में भाग गया. कुछ ही दूर पर उसका साथी मोटरसाइकल पर उसका इंतजार कर रहा था. उसके बाद वो दोनों भाग गए.
बाद में महिला का भाई उसे अस्पताल लेकर गया. भारतीय दंड संहिता की धारा 394 (डकैती करने में चोट पहुँचाना) धारा (326 खतरनाक हथियारों से चोट पहुंचाना) और धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई जारी है.
Delhi: एसिड की बिक्री नियम उल्लंघन पर दिल्ली महिला आयोग सख्त, डिविजनल कमिश्नर को जारी किया नोटिस
सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण कर रही पुलिस
इससे पहलेपुलिस ने कहा आरोपियों की पहचान करने के लिए वारदात वाले इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया जा रहा है. दिल्ली में अपराधिक घटनाएं बेलगाम है. इससे पहले दिल्ली के बटला हाउस इलाके में शुक्रवार 30 सितंबर को एक लड़के की गोली लगने से मौत हो गई थी. मृतक का नाम अब्दुल्ला था. 16 वर्षीय अब्दुल्ला इलाके की आजम डेयरी के पास का रहने वाला था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)