Delhi Metro Cable Theft: देश की राजधानी दिल्ली में लूट और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. अपराधी इस कदर बेखौफ हैं कि कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली मेट्रो में भी चोरी करने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला वैशाली/नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी की ओर जाने वाली ब्लू लाइन का है. जहां पर इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक स्टेशन के बीच से किसी ने केबल चोरी कर ली. इस कारण से आज इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक के बीच ट्रेन सेवाएं देरी से चल रही है.


सुबह करीब 8:00 बजे डीएमआरसी की ओर से यह जानकारी दी गई कि ब्लूलाइन के इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक स्टेशन के बीच ट्रेन सेवाएं बाधित हैं. हालांकि बाकी अन्य स्टेशनों पर सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं. डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया वैशाली/नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी की ओर जाने वाली डाउन लाइन के पास से केबल चोरी का मामला सामने आया. जिसके कारण ब्लू लाइन के इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक स्टेशनों के बीच सुबह से ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं. इन दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाओं में देरी हो रही है.


केबल चोरी हो जाने के कारण इन दोनों मेट्रो स्टेशन पर सिगनलिंग समस्या हुई है, जिसके कारण इन दोनों स्टेशनों पर ट्रेन सेवा बाधित हो गई है. इतना ही नहीं सुरक्षा के मद्देनजर इस ट्रैक पर ट्रेनों को 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा रहा है. केबल चोरी होने के बाद आयी समस्या के कारण ट्रेनों की स्पीड को प्रतिबंधित किया गया. डीएमआरसी की ओर से कहा गया कि आई समस्या को दूर करने के लिए काम किया जा रहा है उम्मीद की जा रही है कि शाम तक इस समस्या को हल कर लिया जाए.


दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं जरूर पढ़ें यह खबर, नहीं तो लग सकता है पांच हजार तक का जुर्माना


डीएमआरसी का कहना है कि जिस जगह पर चोरी हुई है उस जगह की पहचान करना या उस जगह पर पहुंचने के लिए ज्यादा समय लग लग सकता है. इसके लिए 3 घंटे की आवश्यकता है लेकिन बाकी स्टेशनों पर चल रही ट्रेनों को भी नहीं रोका जा सकता. इसीलिए यदि आज दिन में यह समस्या हल नहीं होती है तो रात में ट्रेन सेवा रुकने के बाद इसको लेकर काम किया जाएगा और 19 जुलाई सुबह से इन दोनों स्टेशनों के बीच फिर से सेवाएं सामान्य रूप से चलने लगेंगी. वहीं इन दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाएं बाधित होने को लेकर यात्रियों को लगातार सूचित किया जा रहा है. डीएमआरसी की ओर से स्टेशनों और ट्रैक पर यह अनाउंसमेंट की जा रही है. जिससे किसी यात्री को असुविधा ना हो.  


Delhi News: भगत सिंह को 'आतंकवादी' कहने पर संगरूर सांसद की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली में दर्ज हुई शिकायत