Delhi Mukarba Underpass: दिल्ली एलजी के इस फैसले बनेगा अंडरपास, मुकरबा चौक को जाम मुक्त बनाने का रास्ता साफ
Delhi Mukarba Underpass News: एलजी विनय सक्सेना के फैसले से मुकरबा चौक पर अंडरपास बनाकर मार्ग को जाम मुक्त बनाने का रास्ता साफ हो गया है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली को जाम मुक्त बनाने के लिए लगातार यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत कई नए फ्लाईओवर, सड़कों का चौड़ीकरण और अंडरपास आदि का निर्माण किया जा रहा है, जिससे दिल्ली खास तौर पर यहां के उन इलाकों जो कि बॉर्डर एरिया में पडते हैं, उन्हें जाम मुक्त बनाया जा सके. साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को सुगम यातायात की सुविधा मुहैय्या कराया जा सके. इसी कड़ी में मुकरबा चौक पर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा, जिससे बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को जाम का सामना न करना पड़े.
दरअसल, हरियाणा, पंजाब समेत विभिन्न उत्तरी राज्यों से दिल्ली आने वाले वाहनों को हर दिन मुकरबा चौक के पास जाम का सामना करना पड़ता है, जिससे लोगों को खासी परेशानियां होती हैं, और उनका समय भी बर्बाद होता है. लेकिन अब उत्तरी राज्यों से दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों को जल्दी ही जाम से निजात मिल जाएगी. इस मार्ग को जाम मुक्त बनाने के लिए मुकरबा चौक पर अंडरपास के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है और जल्दी ही इसके निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी.
एलजी ने 1.2 एकड़ भूमि के हस्तांतरण को दी मंजूरी
दिल्ली के उराज्यपाल वीके सक्सेना ने लंबित चल रही मुकरबा अंडरपास परियोजना के लिए शुक्रवार को सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग की 1.2 एकड़ भूमि को PWD को हस्तांतरित करने की मंजूरी दे दी है. इसमें उत्तरी दिल्ली में बादली जंक्शन से हैदरपुर मेट्रो स्टेशन तक एप्रोच रोड का निर्माण भी शामिल है. अंडरपास का निर्माण जैक पुशिंग प्री-कास्ट आरसीसी बॉक्स से किया जाएगा.
आउटर और इनर रिंग रोड पर जाम से मिलेगी निजात
बता दें कि उपराज्यपाल की निगरानी में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुल 77 कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. यह अंडरपास भी उन परियोजनाओं में से एक है. इसके बनने के बाद आउटर रिंग रोड और इनर रिंग रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी. इसके अलावा हरियाणा, पंजाब और अन्य उत्तरी राज्यों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी आवाजाही आसान हो सकेगा.