One Nation One Election: उदित राज बोले- 'महंगाई और बेरोजगारी का केंद्र के पास नहीं है कोई समाधान, जनता का ध्यान भटकाने के लिए BJP ने उछाला मुद्दा'
Delhi Politics: कांग्रेस नेता उदित राज का दावा है कि केंद्र सरकार के पास जनता की समस्या का समाधान नहीं है. इससे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन पर जोर दिया जा रहा है.
![One Nation One Election: उदित राज बोले- 'महंगाई और बेरोजगारी का केंद्र के पास नहीं है कोई समाधान, जनता का ध्यान भटकाने के लिए BJP ने उछाला मुद्दा' This is all a hoax, Udit Raj's attack on Center Government said- 'BJP afraid of INDIA use Dalits card One Nation One Election: उदित राज बोले- 'महंगाई और बेरोजगारी का केंद्र के पास नहीं है कोई समाधान, जनता का ध्यान भटकाने के लिए BJP ने उछाला मुद्दा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/ac29a4e2d0a96908023e242b21afd7531693730042123645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: कांग्रेस नेता और उत्तर पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद उदित राज (Udit Raj) ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर एक राष्ट्र एक चुनाव (One Nation One Election) के मसले पर सबका ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी वाले I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्यूसिल अलायंस) से डर गए हैं. महंगाई और बेरोजगारी का केंद्र सरकार के पास कोई समाधान नहीं है. चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. इन सभी महत्वपूर्ण विषयों से ध्यान भटकाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन का राग बीजेपी अलापने लगी है. यह बीजेपी का का नया जुमला है.
उदित राज ने कहा कि मैं केंद्र द्वारा 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर गठित 8-सदस्यीय समिति का विरोध करता हूं. साथ ही आठ सदस्यीय कमेटी का हिस्सा नहीं बनने के अधीर रंजन चौधरी के फैसले का स्वागत करता हूं. बीजेपी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। बीजेपी दलित के आड़ अपना हित साधना चाहती है.
जनता की जरूरत शिक्षा और बेहतर इलाज
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी वन नेशन वन इलेक्शन पर केंद्र सरकार द्वारा जोर देने और देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में कमेटी गठित करने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने नाम लिए बगैर केंद्र और बीजेपी को निशाने पर लेते हुए पूछा कि आखिर वन नेशन और वन इलेक्शन से आम आमदी को क्या मिलेगा? क्या ये देश की सबसे बड़ी जरूरत है? देश के लिए जरूरी अमीर हो या गरीब, सबको एक जैसी अच्छी शिक्षा और अच्छा इलाज है. देश को वन नेशन वन एजुकेशन और वन नेशनल वन इलाज की आवश्यमता है. आम आदमी को वन नेशन वन इलेक्शन से कुछ नहीं मिलेगा.
हरियाणा के सीएम ने कही थी ये बात
दरअसल, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली के सीएम पर तंज कसते हुए कहा था कि बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं, जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो..., उनके इस बयान का जवाब देते हुए दिल्ली के सीएम ने ट्वीट कर उन्हें बीजेपी के साथ उन्हें भी निशाने पर लिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)