Delhi News: दिल्ली पुलिस ने मारपीट और गोलीबारी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने पूर्वोत्तर दिल्ली के सीलमपुर इलाके में मारपीट के बाद हवा में फायरिंग की थी. जिसके बाद तीन आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए उनके इलाकों में छापेमारी की. आखिरकारी फिर तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात को करीब 11 बजकर 8 मिनट पर उन्हें घटना की सूचना मिली थी. 


हवा में की गई थी फायरिंग
पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय तिर्की ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि सीलमपुर के के-ब्लॉक में जान-पहचान के कुछ लोगों के बीच मारपीट हुई थी. झगड़ा शांत होने के बाद कुछ लोग मौके पर आए और हवा में गोलियां चलाईं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की घटना में कोई घायल नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान सीलमपुर के रहने वाले आदिल (23), फैसल (23) और असगर (23) के रूप में हुई है. आरोपियों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो हथियार भी जब्त किेए है.


न्यू उस्मानपुर से भी दो आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में 4 अप्रैल को गोली चलाने वाले दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने एक घर के बाहर गोली चलाई थी. इसके पास से एक पिस्टल, एक तमंचा और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है. इन आरोपियों की पहचान वाशिद और शाहदाब के रूप में हुई है. इनके बाकि साथियों को पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है. इन बदमाशों के द्वारा एक घर के बाहर 7 राउंड फायरिंग की गई थी. 


यह भी पढ़ें: Punjab News: शहीद की विधवा को बार-बार लगाने पड़ा अदालत के चक्कर तो HC ने लगाई फटकार, 5 लाख का जुर्माना