Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिम दिल्ली के ख्याला इलाके में रोड रेज के कथित मामले में दिल्ली पुलिस (Dlhi Police) के 50 वर्षीय हेड कांस्टेबल की पिटाई के आरोप में एक महिला और उसके दो बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों ने हेड कांस्टेबल एमजी राजेश पर कथित रूप से लोहे के सरिया और ईंटों से हमला किया और उन्हें पश्चिमी दिल्ली की एक सड़क पर बेहोश हालत में छोड़ कर भाग गए.


रोड रेज की यह घटना 15 सितंबर को रघुबीर नगर में घोड़े वाला मंदिर के पास हुई थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने कहा कि हमें सूचना मिली कि रघुबीर नगर इलाके के पास एक 50 वर्षीय व्यक्ति की तीन लोगों ने पिटाई की है. जांच के दौरान, हमें पता चला कि पीड़ित दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल है. प्राथमिकी दर्ज की गई और सोमवार को हमने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


इन धाराओं में केस दर्ज


दिल्ली पुलिस के पीड़ित हेड कांस्टेबल राजेश वर्तमान में अशोक विहार सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय में तैनात हैं. उनकी शिकायत के आधार पर ख्याला थाना में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 279 के तहत लापरवाही से वाहन चलाना, 307 यानी हत्या का प्रयास और धारा 34 साझा इरादा और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है.


जांच में जुटी पुलिस


बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक व्यक्ति ने विवाहेत्तर संबंधों के संदेह में अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी थी. इस घटना को अंजाम देने के बाद उसने अपनी बेटी को घर के दूसरे कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद वह मौके से फरार हो गया. दिल्ली पुलिस को मृतक महिला की 15 वर्षीय बेटी के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने रविवार शाम पुलिस को इसकी सूचना दी। डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा और महिला का शव बिस्तर के नीचे पाया। मृतक महिला की द्रौपदी के रूप में हुई है. महिला के सिर पर चोट के निशान थे और उसके गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. 


यह भी पढ़ें: Gurugram News: डीएलएफ फेज-3 में 30 अवैध दुकानों को किया गया सील, डीटीपीई ने की कार्रवाई