Sonipat Encounter Latest Update: हरियाणा पुलिस एसटीएफ और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार (12 जुलाई) को एक संयुक्त अभियान में सोनीपत में तीन बदमाशों को मार गिराया. इस अभियान के दौरान पिछले महीने पश्चिमी दिल्ली के एक रेस्तरां में एक व्यक्ति की हत्या में कथित तौर पर शामिल दो बदमाश भी मारे गए अपराधियों में शामिल हैं. मारे गए तीनों अपराधी हिमांशु भाऊ गिरोह से जुड़े हैं. 


दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मृतक अपराधियों की पहचान आशीष उर्फ ​​लालू, सन्नी खरार और विक्की रिधाना के रूप में हुई है. तीनों हिमांशु भाऊ गिरोह के सदस्य थे. एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सोनीपत के खरखौदा इलाके में हुई. उन्होंने बताया कि हरियाणा और दिल्ली पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. 


दरअसल, सोनीपत के रोहतक इलाके में पुलिस को अपराधियों के सक्रिय होने की खबर मिली थी. इसके बाद हरियाणा के रोहतक बाईपास के पास छिन्नौनी रोड पर नाका लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही एसटीएफ सोनीपत और न्यू दिल्ली रेंज आरके पुरम की टीम की बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. चेकिंग के दौरान रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. 


इसके जवाब में पुलिस टीम ने बचाव में गोली चलाई तो तीन बदमाश घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.


दो बदमाश थे बर्गर किंग हत्याकांड में शामिल 


मुठभेड़ में मारे गए तीन अपराधियों में से दो दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग रेस्टॉरेंट में बीते 18 जून 2024 को हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल थे. इस हत्याकांड को विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के इशारे पर लोकल शूटरों ने अंजाम दिया था. तभी से इनकी तलाश में दिल्ली पुलिस जुटी थी.


हिसार के व्यापारियों से मांगी थी करोड़ों की फिरौती 


हरियाणा पुलिस को तीनों की तलाश लंबे अरसे से थी. मुठभेड़ के दौरान सोनीपत एसटीएफ ने तीनों के पास से पांच आधुनिक पिस्टल बरामद किए हैं. तीनों पर हरियाणा पुलिस ने कई कई लाख रुपए का ईनाम रखा था. हिसार के कई व्यापारियों से इन अपराधियों ने कई करोड़ की फिरौती मांगी थी. मुठभेड़ के बाद सोनीपत पुलिस और हरियाणा एसटीएफ अब इस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है. 


Delhi Rains: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, उमस से मिली राहत, जानें- अब कैसा रहेगा मौसम?