(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: दिल्ली के तीन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, वेटिंग लाउंज-कैफेटेरिया जैसी तमाम सुविधाएं होंगी मौजूद
Delhi Station: इस योजना में दिल्ली डिविजन के 14 स्टेशन का कायाकल्प होना है, जबकि दिल्ली के मात्र तीन स्टेशन का चुनाव इसके लिए किया गया है. इसके लिए कुल 1260.8 करोड़ का बजट जारी किया गया है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली के तीन रेलवे स्टेशनों को खूबसूरत बनाकर उनका कायाकल्प करने की तैयारी चल रही है. अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Station Yojana) के तहत रेलवे स्टेशन को खूबसूरत बनाते हुए वहां आधुनिक सुविधाओं को मुहैया करवाया जाएगा. इस योजना में दिल्ली डिवीजन के 14 स्टेशन का कायाकल्प होना है, जबकि दिल्ली के मात्र तीन स्टेशन का चुनाव इसके लिए किया गया है. इसके लिए कुल 1260.8 करोड़ का बजट जारी किया गया है.
स्टेशन की मरम्मत कर बनाया जाएगा सुंदर
आगामी 6 अगस्त को तीन स्टेशन, दिल्ली कैंट, नरेला और सब्जी मंडी के साथ ही पूरे देश में इस योजना के तहत विकसित होने वाले स्टेशनों के काम का शुभारंभ हो जाएगा. रेलवे के अधिकारी के मुताबिक इस योजना के तहत चुने गए स्टेशन के भवन की मरम्मत की जाएगी. वहीं अगर कोई बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, तो वहां पर नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा. साथ ही प्रवेश और निकास द्वार के भी सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा. चुने गए स्टेशन पर यात्रियों के बैठने या फिर रुकने के लिए वेटिंग लाउंज और कैफेटेरिया भी बनाया जाएगा. टॉयलेट को अपग्रेड किया जाएगा और स्टेशन के बीचो-बीच 12 मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा.
उत्तर रेलवे ने 71 स्टेशनों को पुनर्विकास के लिए चुना, इनमें दिल्ली के तीन स्टेशन शामिल
बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे ने 71 स्टेशनों को पुनर्विकास के लिए चुना है, जिनमें दिल्ली के सिर्फ 3 स्टेशन चुने गए हैं. इसमें दिल्ली कैंट, नरेला और सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन शामिल हैं. चुने गए स्टेशन को विकसित कर आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Eye Flu: राजधानी दिल्ली के 27 फीसदी घरों में आई फ्लू का असर! जानें क्या कहते हैं आंकड़े