Delhi Night Shelters News: दिल्ली के 300 रैन बसेरों में अब तीन टाइम का भोजन, यह होगा मेनू
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 309 रैन बसेरे हैं जिनमें रहने वालों की संख्या मौसम के मुताबिक घटती बढ़ती रहती है.
Delhi Night ShelterNews: दिल्ली सरकार अब रैन बसेरों में तीन समय का भोजन उपलब्ध कराएगी. 6 महीने तक पायलट प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक चलाने के बाद यह निर्णय लिया गया है. दिल्ली सरकार ने अक्षय पात्र फाउंडेशन (Akshaya Patra Foundation) की मदद से रैन बसेरों में तीनों समय भोजन देगी. राष्ट्रीय राजधानी के 309 रैन बसेरों में यह सुविधा होगी.
अधिकारियों के अनुसार रैन बसेरों में ताजा ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर उपलब्ध कराया जाएगा. केंद्र शासित प्रदेश में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) के तहत रैन बसेरे संचालित होते हैं. बताया गया कि गर्मी के मौसम 6,000-8,000 तो वहीं सर्दी 13,000 लोग रैन बसेरों में रहते हैं.
अगस्त 2021 में शुरू हुआ था पायलट प्रोजेक्ट
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार DUSIB के सदस्य बिपिन राय ने कहा कि सरकार ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ रैनबसेरों में भोजन उपलब्ध कराने के समझौते को अंतिम रूप दे दिया है और जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा.
फाउंडेशन ने अगस्त 2021 में पायलट शुरू किया जो 31 जनवरी को खत्म हुआ. सरकार और फाउंडेशन के बीच समझौते से रैन बसेरों में रहने वालों को भोजन मिलता रहेगा.
क्या होगा भोजन का मेनू?
भोजन में रोटी, चावल, दाल और सब्जियां शामिल होंगी. DUSIB, एजेंसी को सब्सिडी के तौर पर हर थाली 18.34 रुपये देगी. भोजन पकाने और उन्हें रैन बसेरों तक ले जाने का खर्च फाउंडेशन खुद करेगी. भोजन जहांगीरपुरी, गोले मार्केट और बदरपुर डीएमसी स्थित किचन में बनाया जाएगा.
इसके अलावा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को अलग से पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. फाउंडेशन बेघरों अलावा एम्स, राम मनोहर लोहिया और बड़ा हिंदू राव अस्पतालों में मरीजों के साथ रहने वाले करीब 3500 लोगों को भोजन और पानी की बोतलें उपलब्ध करा रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार फाउंडेशन कोरोना वायरस लॉकडाउन से पहले 65,000 से अधिक बच्चों को मिड-डे मील भोजन भी उपलब्ध कराया.