Sukesh Chandrasekhar: सुकेश चंद्रशेखर का 'लेटर बम', AAP के लिए खड़ी हो सकती है मुसीबत, जानिए क्या है पूरा मामला
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली एलजी को पत्र लिखकर बताया है कि एक मेडिकल फर्म ने गोवा चुनाव के लिए 'आप' को 13 करोड़ रुपए मुहैया कराए थे. जिसको लेकर जांच की मांग की गई है.
![Sukesh Chandrasekhar: सुकेश चंद्रशेखर का 'लेटर बम', AAP के लिए खड़ी हो सकती है मुसीबत, जानिए क्या है पूरा मामला Thug Sukesh Chandrasekhar alleges medical firm provided Rs 13 cr to AAP for Goa polls Sukesh Chandrasekhar: सुकेश चंद्रशेखर का 'लेटर बम', AAP के लिए खड़ी हो सकती है मुसीबत, जानिए क्या है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/19/28eea3f1946bfb3b555c9b9fef181a2e1692442063694623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को एक नया पत्र लिखा है, इसमें उसने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन पर एक प्राइवेट फर्म 'मेट्रोपोलिस लेबोरेटरी एंड पैथोलॉजी सेंटर्स' को मेडिकल कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उसने आरोप लगाया कि गोवा चुनाव के लिए प्राइवेट कंपनी ने आम आदमी पार्टी (AAP) को 13 करोड़ रुपए दिए थे.
चंद्रशेखर ने CM केजरीवाल पर लगाए आरोप
पत्र में लिखा, "केजरीवाल सरकार ने मुख्य रूप से दिल्ली जेल के सभी कैदियों के लिए दिल्ली सरकार के तहत विभिन्न अस्पतालों के ब्लड और अन्य बायोसैंपल्स को संसाधित करने के लिए एक प्राइवेट फर्म 'मेट्रोपोलिस लेबोरेटरी एंड पैथोलॉजी सेंटर्स' को कई मेडिकल कॉन्ट्रैक्ट्स दिए हैं.इस आवेदन/शिकायत को दर्ज करने का कारण यह है कि पिछले गोवा चुनाव के दौरान, मेरे कर्मचारियों द्वारा मुझे दिए गए सत्येन्द्र जैन के निर्देश पर मुंबई में मेट्रोपोलिस लैब्स के कार्यालय से 3 किश्तों में 13 करोड़ रुपये का भुगतान एकत्र किया गया था. चंद्रशेखर ने आगे आरोप लगाया है कि फेसटाइम चैट में से एक में, जैन और केजरीवाल ने उल्लेख किया था कि मेट्रोपोलिस के निदेशक करीबी दोस्त हैं और वह फंडिंग कर रहा हैं, क्योंकि उन्होंने कंपनी की मदद की है, और राशि मुंबई से एकत्र की जानी चाहिए और गोवा और बेंगलुरु भेजी जानी चाहिए.
सुकेश ने एलजी से की जांच की मांग
चंद्रशेखर ने अपने पत्र में आरोप लगाया इसके बाद, मेरे स्टाफ ने मुंबई में मेट्रोपोलिस के कार्यालय से 7-8 घंटों में दो किश्तों में 13 करोड़ की राशि एकत्र की, और जैन द्वारा लगातार समन्वय किया गया. 13 करोड़ में से 5 करोड़ जैन के चचेरे भाई डॉक्टर हिमेश को बेंगलुरु भेजे गए, जो बेंगलुरु के इंद्रानगर में रहते हैं. बाकि 8 करोड़ रुपए गोवा भेजे गए, जिसे अज्ञात व्यक्तियों ने एकत्र किया, जिसका विवरण जैन ने भेजा था. चन्द्रशेखर ने दावा किया कि उक्त धनराशि की डिलीवरी के बाद, केजरीवाल ने व्यक्तिगत रूप से फोन किया और फेसटाइम कॉल पर उन्हें धन्यवाद दिया और एलजी से केजरीवाल सरकार द्वारा मेट्रोपोलिस लैब्स को दिए गए कॉन्ट्रैक्ट्स की विस्तार से जांच कराने का अनुरोध किया. ईडी और सीबीआई से मामले को देखने का आग्रह करते हुए, ठग ने मेट्रोपोलिस लैब्स, मुंबई कार्यालय से प्राप्त और एकत्र किए गए. 13 करोड़ के उपरोक्त लेनदेन के फेसटाइम और व्हाट्सएप चैट प्रस्तुत करने की इच्छा व्यक्त की.
यह भी पढ़ें: Delhi Water: दिल्ली में गंदा पानी को मजबूर हुए लोग, विधायक बोले- ‘नाकाम सरकार..गैर जिम्मेदाराना...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)