Ticket Checking Drive: अगर आप टिकट के बिना रेल का सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. रेलवे ने अभियान चलाकर बिना टिकट यात्रियों से पिछले तीन महीनों में 19 करोड़ का जुर्माना वसूला है. जनवरी में एक महीने का जुर्माना 5.07 करोड़ रुपए रहा. जानकारी के मुताबिक बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ उत्तर रेलवे ने सख्त रवैया अपना लिया है. इसी कड़ी में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. रेलवे ने बताया है कि टिकट चेकिंग के लिए अलग-अलग स्टेशन और ट्रेनों में स्टाफ को भेजा जा रहा है. टिकट चेकिंग स्टाफ बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.


टिकट चेकिंग अभियान से राजस्व में बढ़ोतरी-रेलवे


रेलवे ने कहा है कि सख्ती के बाद राजस्व में वृद्धि हुई है. रेलवे का दावा है कि कार्रवाई से अधिकृत मुसाफिरों की यात्रा को ज्यादा सुगम और सुरक्षित बनाया जा सकता है. वैध यात्रियों को बिना टिकट के यात्रा करने वाले मुसाफिरों से परेशानी झेलती पड़ती है. ट्रेन में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाया जा रहा है. इसी कड़ी में जनवरी के महीने में 308 लोगों को बिना मास्क यात्रा करते हुए पकड़ा गया. प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने पर यात्रियों से 67,300 रुपए का जुर्माना वसूला गया. जानकारी दी गई है कि रेलवे स्टेशनों और रेलगाड़ियों में गंदगी फैलाने पर भी 211 यात्रियों से जनवरी के महीने में 43,200 रुपए की राशि वसूली गई.


उत्तर रेलवे ने 3 महीनों में वसूला 19 करोड़ जुर्माना


उत्तर रेलवे की ओर से बताया गया कि बिना टिकट यात्रा करने के साथ-साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और गंदगी फैलाने पर जुर्माना अलग-अलग वसूला गया. विशेष अभियान के तहत पिछले 3 महीने में उत्तर रेलवे ने 19 करोड़ रुपए का राजस्व कमाया. रेलवे के मुताबिक इस प्रकार की जांच अभियान से एक तरफ अधिकृत यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और सुगम होगी, वहीं अनाधिकृत और अनियमित तरीके से यात्रा करने वाले लोगों पर अंकुश लगेगा. इसके साथ ही रेलगाड़ी और प्लेटफार्म पर भी अनाधिकृत यात्रियों के प्रवेश को रोका जा सकेगा. रेलवे ने बताया कि इसके लिए लगभग 70 चेकिंग स्टाफ के स्क्वॉड ने अभियान में भाग लिया है.


काफिले पर फायरिंग के बाद Amit Shah को खत लिखेंगे Asaduddin Owaisi, उठाएंगे इस चीज की मांग


चुनावों से पहले Gujarat में Aam Aadmi Party को झटका, 5 पार्षदों ने थामा BJP का दामन