Delhi News: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (India International Trade Fair 2021) के टिकट दिल्ली के 65 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे. आप इन स्टेशन से टिकट खरीद सकते हैं.  यह जानकारी शुक्रवार को अधिकारियों ने दी.  14 से 27 नवंबर तक  इस मेले का आयोजन होगा. बता दें कि कोविड-19 के कारण पिछले साल यह मेला आयोजित नहीं हो पाया था. लेकिन इस साल पूरे इंतजान के साथ ये मेला लग रहा है.


आम जनता 19 से 27 नवंबर तक मेले में आ सकेगी
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बताया कि वह भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) के प्रवेश टिकटों की बिक्री 'व्यावसायिक दिनों' (बिजनेस डेज) के लिए 14 नवंबर से शुरू करेगा और 19 नवंबर से आम जनता के लिए टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी. व्यापार मेले के 'व्यावसायिक दिन' 14 से 18 नवंबर तक होंगे और आम जनता 19 से 27 नवंबर तक मेले में आ सकेगी.


सुबह 9 से शाम 4 तक मिलेंगे टिकट
डीएमआरसी ने बताया कि आईआईटीएफ के प्रवेश टिकट केवल 65 चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध होंगे. टिकट इन स्टेशन के ग्राहक सेवा केंद्रों से सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक खरीदे जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price in Delhi Today: दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 के पार, जानें आज क्या है रेट


Delhi NCR Weather Today: दिल्ली में कल से और गिरेगा पारा, दिन में भी होगा ठंड का एहसास, प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी


Delhi Riots Case: ‘सोचा समझा हमला’, अदालत ने चार आरोपियों पर हत्या का आरोप तय किया