Tillu Tajpuriya Murder CCTV: दिल्ली (Delhi) के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) की सेंट्रल गैलरी से एक दूसरा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के शव को कुछ लोगों बाहर लाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आगे दो अन्य लोग पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में शरीर पर चाकू से वार करते और मारते हुए दिख रहे हैं.


इससे पहले गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (33) की हत्या का एक सीसीटीवी सामने आया था, जिसमें विचाराधीन कैदी को बेडशीट की मदद से पहली मंजिल से नीचे उतरते हुए देखा जा सकता है. नीचे उतरने के बाद वह पहले वार्ड फ्लोर पर ताला लगाते हैं. इस बीच, लाल टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति को सेल की ओर भागते हुए और उसका दरवाजा बंद करते हुए देखा जा सकता है, दरवाजा बंद नहीं होता है, फिर दो और आदमी बेडशीट का उपयोग करके नीचे उतरते हैं और जबरदस्ती सेल में घुस जाते हैं, जहां हाथापाई शुरू हो जाती है.



ताजपुर कलां का रहने वाला था टिल्लू ताजपुरिया


इसके बाद वह लोग टिल्लू ताजपुरिया को सेल से बाहर घसीटकर लाते हैं और उसके सिर और शरीर पर बार-बार वार करते हैं. एक बूढ़ा आदमी हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है, लेकिन उसे हटा दिया जाता है. हरे रंग की टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति पर भी हमला किया गया, उसके हाथ पर खून देखा जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, ताजपुरिया पर हमलावरों ने लगभग 50 बार हमला किया, जो कथित तौर पर जितेंद्र गोगी गिरोह के सदस्य हैं. दिल्ली के बाहरी इलाके ताजपुर कलां का रहने वाला सुनील उर्फ ताजपुरिया कड़ी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल में बंद था.


गोल्डी बराड़ ने ली टिल्लू ताजपुरिया की हत्या 


सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार गैंगस्टर सतिंदर सिंह बराड़, जिसे गोल्डी बराड़ के नाम से भी जाना जाता है, जिसके बारे में माना जाता है कि वह कनाडा में छिपा हुआ है, उसने बदला लेने का हवाला देते हुए ताजपुरिया पर हमले की जिम्मेदारी ली है. फेसबुक पोस्ट में लिखा- "हां जी सत श्री अकाल जी... राम-राम सारे भाइयों को. आज जो टिल्लू ताजपुरिया का मर्डर हुआ है तिहाड़ जेल दिल्ली में, वो हमारे भाई योगेश टुंडा और दीपक तीतर ने किया है. गोगी मान भाई के नुकसान में टिल्लू ने जिम्मेदारी ली थी और ये शुरू से हमारे भाइयों का दुश्मन था. आज गोगी मान ग्रुप वाले भाइयों ने सारे भाइयों का सिर ऊंचा कर दिया बड़े भाई गोगी का बदला लेके... और भी जो कुत्ते जिंदा रह गए हैं, उनका भी नंबर जल्दी आएगा. जिस किसी का भी हाथ है हमारे किसी भाई के नुकसान में उसे कुत्ते की मौत मारेंगे."


जेल स्टाफ ने किया ये खुलासा


पूछताछ के दौरान पता चला कि एक अन्य विचाराधीन कैदी रोहित हमले में घायल हो गया था. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम), अक्षत कौशल ने कहा कि जेल स्टाफ ने खुलासा किया कि दीपक उर्फ तीतर (31), योगेश उर्फ गैंदा (30), राजेश उर्फ टुंडा (42) और रियाज खान (39) ने ताजपुरिया पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला किया था. रोहित ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो उन पर भी हमला कर घायल कर दिया.


रोहिणी कोर्ट शूटआउट का आरोपी था ताजपुरिया


जेल अधिकारियों को शक है कि हमलावरों ने संदेह से बचने के लिए पहली मंजिल पर लगी ग्रिल को पहले से काट कर रख दिया था. हमले से पहले, उन्हें केवल ग्रिल को हटाना था और बेडशीट का इस्तेमाल करते हुए नीचे उतरना था. ताजपुरिया, 2021 रोहिणी कोर्ट शूटआउट का आरोपी था, जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी मारा गया था. जेल के एक अधिकारी ने कहा, पूरा हमला दो मिनट के भीतर हुआ और कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत चारों हमलावरों को पकड़ लिया.


ये भी पढ़ें- Delhi: संगम विहार और गलिबपुर में मुफ्त सीवर कनेक्शन देगी दिल्ली सरकार, 65 हजार लोगों को मिलेगा फायदा