Tihar Jail News: दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के एक कैदी के पेट से ऐसी चीज निकली जिसका खुलासा जीबी पंत अस्पताल में ऑपरेशन करके हुआ. कैदी के पेट से ऑपरेशन में क्या निकला ये जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल तिहाड़ को ना सिर्फ भारत बल्कि एशिया का सबसे सुरक्षित जेल माना जाता है और इसी तिहाड़ जेल में कुछ दिनों पहले एक कैदी ने फोन निगल लिया था. 


फोन निगलने के कुछ दिन बाद उसके पेट में असहनीय दर्द होने लगा. बाद में जेल प्रशासन ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. जीबी पंत अस्पताल में जब कैदी का एक्स-रे किया गया और उसकी रिपोर्ट सामने आई तो अस्पताल की सभी डॉक्टर चौंक गए. एक्सरे में कैदी के पेट में मोबाइल फोन के होने की बात सामने आई, इसके बाद डॉक्टरों ने कैदी के पेट का ऑपरेशन करके उसके पेट से फोन बाहर निकाल लिया लेकिन अब तक ये साफ नही हुआ कि उसके पास फोन पहुंचा कैसे था.


कैदी कैसे निगल पाया फोन?
इस मामले पर तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल संदीप गोयल ने एबीपी न्यूज से कहा कि कैदी के पेट में अचानक से दर्द शुरू हुआ उसके बाद उसे जेल में ही कुछ दवाई दी गई लेकिन वह ठीक नहीं हुआ जिसके बाद उसे जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसके एक्सरे में पेट में फोन होने की जानकारी मिली.


उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने कैदी के पेट से फोन निकाल लिया है. फिलहाल वह पूरी तरह से स्वस्थ है. बताया कि कैदी 3 दिन पहले ही तिहाड़ वापस लौट आया है. डीजी ने यह भी बताया कि जो फोन के कैदी ने निगला था वह काफी छोटा सा था और वह  बटन वाला था. इसी वजह से वो उसको आसानी से निगल पाया.


UP Election 2022: सीट बंटवारे पर अपना दल और निषाद पार्टी के साथ BJP की बन गई बात, जेपी नड्डा ने किया ये बड़ा एलान


Corona In Maharashtra Police: कोरोना की चपेट में आ रहे पुलिसवाले, ताजा आंकड़ों से चिंता में पड़ा प्रशासन