तिलक नगर फायरिंग में पांच दिन बाद भी शूटर तक नहीं पहुंच पाई पुलिस, रंगदारी को लेकर चली थी गोली
Delhi Crime: सिंगला स्वीटस पर फायरिंग रंगदारी को लेकर हुई थी, जिसके लिए नंदू गैंग को जिम्मेदार बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी के साथी को गिरफ्तार किया है.
Delhi Crime: पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके में बीते 23 अगस्त की रात इलाके के मशहूर सिंगला स्वीट्स पर हुई कई राउंड फायरिंग के सनसनीखेज मामले में दिल्ली पुलिस की टीम शूटर तक नहीं पहुंच पाई है. इस सनसनीखेज वारदात को अब तक पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस शूटर का पता नहीं लगा पाई है.
हालांकि, मामले की जांच कर रही द्वारका क्राइम ब्रांच टीम का दावा है कि तीन दिन पहले उनकी टीम ने शूटर के साथी जो कि मोटरसाइकिल चला रहा था, उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर अब इस हमले के मुख्य आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है.
दो करोड़ की रंगदारी मांगने के 20 दिन बाद दिया वारदात को अंजाम
बता दें कि सिंगला स्वीटस पर फायरिंग रंगदारी को लेकर हुई थी. जिसके लिए नंदू गैंग को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिंगला स्वीट्स के मालिक से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी, जिसकी शिकायत द्वारका सेक्टर 23 थाना में दर्ज कराई गई थी. जिसके 20 दिनों के बाद 23 अगस्त को बदमाशों ने स्वीट्स शॉप ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी थी. वारदात के बाद स्थानीय पुलिस को मौके से गोली के चार खाली खोल मिले थे.
शूटर के साथी से पूछताछ
इस मामले में तिलक नगर पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम भी जुटी हुई थी. जिसमें द्वारका क्राइम ब्रांच पुलिस के हाथ शूटर का साथी लग गया. क्राइम ब्रांच ने तीन दिन पहले शूटर के साथी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. जिससे पूछताछ कर गोली चलाने वाले शूटर तक पहुंचने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें: दो बच्चों की मां निकली लुटेरी दुल्हन, वैलेंटाइन डे पर रचाई थी शादी और चार दिन बाद हो गई फरार