Tillu Tajpuriya Murder Case: दिल्ली के LG से मिले तिहाड़ जेल के DG, टिल्लू ताजपुरिया की हत्या को लेकर पेश की रिपोर्ट
Tillu Tajpuriya Murder: दिल्ली के बाहरी इलाके ताजपुर कलां के रहने वाले टिल्लू ताजपुरिया को कड़ी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल में रखा गया था. इसके बाद भी गोगी गैंग के सदस्यों ने ताजपुरिया की हत्या कर दी.
Tillu Tajpuriya Murder News: दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) से तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के डीजी संजय बेनीवाल (Sanjay Beniwal) ने मुलाकात की. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक डीजी ने एलजी को तिहाड़ जेल में हुई गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की विस्तृत रिपोर्ट पेश की. टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड में तिहाड़ जेल के डीआईजी की ओर से सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर 2 सहायक अधीक्षकों और 4 वार्डरों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं 2 हेड वार्डरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
इसके अलावा तमिलनाडु पुलिस के उन कर्मियों के खिलाफ जो वहां ड्यूटी पर थे, तामिलनाडु पुलिस की ओर से कार्रवाई शुरू करने की मांग की गई है. शनिवार को आदेश जारी होंगे. तमिलनाडु विशेष पुलिस जेल परिसर में सुरक्षा उपलब्ध कराती है. टिल्लू ताजपुरिया की हत्या से जुड़ा एक सीसीटीवी भी सामने आया है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि तिहाड़ जेल के कर्मियों के सामने ही ताजपुरिया पर चाकू से वार किए जा रहे हैं.
जितेंद्र गोगी हत्याकांड का आरोपी था ताजपुरिया
बता दें कि दिल्ली के बाहरी इलाके ताजपुर कलां के रहने वाले टिल्लू ताजपुरिया (33) को कड़ी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल में रखा गया था. 2021 में रोहिणी कोर्ट शूटआउट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी मारा गया था, जिसका आरोप ताजपुरिया पर लगा था. ताजपुरिया को कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी गोगी गैंग के चार सदस्यों- दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान ने मंगलवार (2 मई) सुबह तिहाड़ जेल के अंदर ही मार डाला था.
गोल्डी बराड़ ने ली है ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अक्षत कौशल ने कहा- जेल स्टाफ ने खुलासा किया कि दीपक उर्फ तीतर (31), योगेश उर्फ गैंदा (30), राजेश उर्फ टुंडा (42) और रियाज खान (39) ने ताजपुरिया पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला किया था. रोहित ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसे भी हमला कर घायल कर दिया. सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार- गैंगस्टर सतिंदर सिंह बराड़, जिसे गोल्डी बराड़ के नाम से भी जाना जाता है, जिसके बारे में माना जाता है कि वह कनाडा में छिपा हुआ है, उसने बदला लेने का हवाला देते हुए ताजपुरिया पर हमले की जिम्मेदारी ली है.