Delhi News: दिल्ली के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के हाई सिक्योरिटी वार्ड में बंद गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया (Sunil Urf Tillu Tajpuria) की सनसनीखेज हत्या के मामले में लगातार जांच पर जांच कमेटी का गठन किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले की जांच स्पेशल सेल को सौंप दी है. वहीं इस मामले में तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स (TSPF) के जवानों का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद किरकिरी हुई है. इसके बाद तमिलनाडु के डीजीपी सी सिलेंद्र बाबू ने तिहाड़ जेल की घटना की जांच के आदेश दिए हैं. इस हत्याकांड के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.


गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में सुआ से करीब 90 से ज्यादा वार करके हुई हत्या के दौरान तमिलनाडु टीएसपी के कुछ पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर खड़े वह नजर आ रहे थे. जानकारी के अनुसार उसी मामले में तमिलनाडु पुलिस के एडीजीपी एचएम जयराम सोमवार को इसकी जांच के लिए तिहाड़ जेल का दौरा कर रहे हैं. वह उस वार्ड में पहुंचेंगे, जहां पर टिल्लू ताजपुरिया पर हमला किया गया था. पूरी छानबीन करके यह पता करने की कोशिश करेंगे कि कैसे और क्यों लापरवाही की गई थी.


दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को लगाई फटकार


इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या को रोकने में विफल रहने के लिए तिहाड़ जेल के अधिकारियों को फटकार लगाई. कोर्ट ने जेल प्रशासन से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है और जेल अधीक्षक को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में मौजूद रहने का आदेश दिया है. बता दें कि तिहाड़ जेल में बीते 2 मई को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की सरेआम हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद यहां जेलों के अंदर पहली बार क्विक रिस्पांस टीम को तैनात करने का आदेश जारी किए गए हैं जो इस तरह के विषम परिस्थिति को निपटने के लिए सक्षम होंगे.


ये भी पढ़ें- Delhi: गोविंदपुरी में 4 हजार रुपये के लिए विवाद, फायरिंग में एक की मौत, भीड़ ने हमलावरों की गाड़ी तोड़ी