Delhi Loot Case: दिल्ली के तिमारपुर (Timarpur) थाना इलाके में 11 मार्च को हुई बैक-टू-बैक लूट के तीन सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में पकड़े गए तीन नाबालिगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गिरफ्तार एक आरोपी किक वॉलीबॉल का नेशनल प्लेयर है और एक प्रतोयोगिता मे भाग लेने कुछ ही दिनों में थाईलैंड (Thailand) जाने वाला था. उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी (Sagar Singh Kalsi) के अनुसार, 11 मार्च की रात तीन बाइकों पर सवार नौ लड़कों ने ताबड़तोड़ लूटपाट की तीन वारदात को अंजाम दिया था.
उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ घंटे में तीनों लूट को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने आरोपियों की बाइक के नंबरों से मिलती-जुलती 1850 बाइकों की जांच की, जिसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची. फिलहाल पांच आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, एक फरार है, जबकि पकड़े गए तीन अन्य नाबालिग हैं. पुलिस ने इस मामले में डकैती का केस दर्ज किया है. डीसीपी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अशोक विहार स्थित वजीरपुर गांव के सौरभ (18), मनीष पाल (19), शिव प्रकाश (18), रोशन (19) और आयुष (19) के रूप में हुई है.
किक वॉलीबॉल प्लेयर है आयुष
आयुष नेशनल लेवल का किक वॉलीबॉल प्लेयर है. यह कुछ ही दिनों में थाइलैंड में एक प्रतियोगिता में खेलने जाने वाला था. बाकी तीन आरोपियों में से दो 16-16 साल के और एक 17 साल का है. फिलहाल, आर्यन नाम का इनका एक साथी फरार चल रहा है. इनके पास से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त तीन बाइक और लूटे गए तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इन्हें एसीपी अलका आजाद और एसएचओ त्रिभुवन सिंह नेगी की टीम ने पकड़ने में कामयाबी पाई है.
तीन अलग-अलग लोगों से लूटे मोबाइल
पुलिस ने बताया कि 11 मार्च की रात मुखर्जी नगर में आरोपी सौरभ के 18 साल का होने पर बर्थ डे थी. जहां इन सारे दोस्तों ने जमकर खाना-पीना किया. पैसा अधिक खर्च होने से जब यह वहां से निकले तो सबसे पहले इन्होंने दिल्ली-लखनऊ रोड पर एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले प्रदीप और राम अवतार के फोन लूटे, फिर थोड़ा आगे आने पर केरल के रहने वाले डीयू स्टूडेंट जितिन चंद्रन का फोन भी लूटने की कोशिश की. उसी दौरान पीछे से प्रदीप और राम अवतार वहां पहुंच गए, जिस वजह से वो वहां से भाग निकले.
फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इसके बाद आरोपियों ने गोपालपुर में एक युवक का भी फोन छीन लिया था. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नाबालिगों के खिलाफ जुवेनाईल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं फरार आरोपी के लिए पुलिस दबिश डाल रही है.