Times Now Survey: दिल्ली में AAP-कांग्रेस गठबंधन के लिए लोकसभा चुनाव में राह मुश्किल? सर्वे ने सब कुछ किया साफ
Times Now Delhi Lok Sabha Election 2024 Survey: टाइम्स नाउ ने दिल्ली की लोकसभा सीटों को लेकर सर्वे कराया है. इसमें दिल्ली में किसको, कितनी सीटें मिलेंगी? इसका अनुमान व्यक्त किया गया है.
Delhi: देश की 18वीं लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. इससे पहले सभी दलों की ओर से जोर-आजमाइश शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संसद में भाषण के दौरान दावा किया कि एनडीए (NDA) इस बार आम चुनाव में 400 सीटें जीत रही है. पीएम का दावा है कि अकेले बीजेपी 370 सीट आसानी से हासिल कर लेगी. इधर एनडीए के साथ ही विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के बीच भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसके साथ ही दिल्ली में शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर ईडी भी अधिक सक्रिय नजर आ रही है.
ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत ने लोकसभा चुनावों में दिल्ली को लेकर अपना सर्वे पेश किया है. इसमें दिल्ली में किसको कितनी सीटें मिलेंगी? इसका अनुमान व्यक्त किया गया है. साथ ही आप-कांग्रेस गठबंधन बीजेपी के खिलाफ कारगर साबित होगा या नहीं? इस पर भी सर्वे में जनता ने अपनी राय दी है. Times Now-Matrize Survey NC ने लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर अनुमानित परिणाम जारी किया है. सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी सभी सात सीटें जीत सकती हैं, जबकि, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य के खाते में जीरो सीट का अनुमान है.
किसे मिलेंगी कितनी सीटें?
बीजेपी- 7
कांग्रेस- 0
आप- 0
अन्य- 0
AAP-कांग्रेस गठबंधन से BJP को फायदा या नुकसान?
वहीं सर्वे में क्या आप-कांग्रेस गठबंधन बीजेपी के खिलाफ कारगर साबित होगा? इस सवाल पर 16 प्रतिशत लोगों ने कहा बहुत असर पड़ेगा, जबकि 22 प्रतिशत लोगों ने कहा कुछ हद तक असर हो सकता है. वहीं 38 प्रतिशत लोगों ने कहा कोई असर नहीं पड़ेगा, 6 प्रतिशत लोगों ने कहा बीजेपी को फायदा होगा. 18 प्रतिशत लोगों ने कहा कुछ कह नहीं सकते. इसके साथ ही सर्वे में आप नेताओं पर ईडी की कार्रवाई का 38 फीसदी लोगों ने समर्थन किया, जबकि 22% लोगों ने कहा यह राजनीतिक कार्रवाई है. वहीं 35 फीसदी लोगों ने कहा कुछ भी कहना मुश्किल है, 5 फीसदी लोगों ने कहा कुछ कह नहीं सकते.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में अगले दो घंटे हो सकती है बारिश, चलेंगी तेज हवाएं, IMD ने दिया अपडेट