एक्सप्लोरर
Railway News: कोहरे ने किया ट्रेनों की रफ्तार को कंट्रोल, घंटों की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं ये ट्रेनें
उत्तरी रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार यानी 27 जनवरी को दिल्ली पहुंचने वाली 9 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, इसमें पुरी से नई दिल्ली के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 12801 भी शामिल है.
![Railway News: कोहरे ने किया ट्रेनों की रफ्तार को कंट्रोल, घंटों की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं ये ट्रेनें Today Delayed Trains List: These trains taking hours to reach Delhi due to fog, see list ann Railway News: कोहरे ने किया ट्रेनों की रफ्तार को कंट्रोल, घंटों की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं ये ट्रेनें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/215b09c87cfbd806528e0c21b9505c5d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं ट्रेनें (फाइल फोटो)
Today Delayed Trains List: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. बढ़ती हुई ठंड जहां लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है तो वहीं रेल यात्रा भी इससे प्रभावित हो रही है. उत्तरी रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इन दिनों कोहरा बढ़ने के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिसके कारण कई ट्रेनें रोजाना अपने गंतव्य तक घंटों की देरी से पहुंच रही हैं.
दिल्ली में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. न्यूनतम तापमान जहां 6 डिग्री तक पहुंच गया है, वहीं अधिकतम तापमान केवल 17 डिग्री पर ही सिमट गया है. ऐसे में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से राजधानी दिल्ली पहुंचने वाली 9 ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही हैं. उत्तरी रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार यानी 27 जनवरी को दिल्ली पहुंचने वाली 9 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, इसमें गाड़ी संख्या 12801 जो पुरी से नई दिल्ली पहुंचने के लिए 4 घंटे देरी से चल रही है.
ये ट्रेनें भी चल रही हैं देरी से
इसके साथ ही रेलगाड़ी संख्या 12397 जो गया से नई दिल्ली पहुंचने में 4 घंटे देरी से चल रही है. रेलगाड़ी संख्या 13483 फरक्का एक्सप्रेस जो मालदा टाउन से दिल्ली पंहुचने में 2:30 घंटे की देरी से चल रही है. रेलगाड़ी संख्या 12381 हावड़ा जंक्शन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पंहुचने में 3:30 घंटे देरी से चल रही है. उत्तरी रेलवे की करीब 9 ट्रेनें जो कि उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली पहुंचने के लिए कई घंटों की देरी से चल रही है. इन्हीं ट्रेनों में रेलगाड़ी संख्या 12553 जो सहरसा जंक्शन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने में 2 घंटे देरी से चल रही है.
इसके अलावा अन्य ट्रेनें, जिसमें नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 12313 डेढ़ घंटा देरी से चल रही है. रेलगाड़ी संख्या 12391 राजगढ़ से नई दिल्ली पहुंचने में पूरे 5 घंटे की देरी से चल रही है. रेलगाड़ी संख्या 12367 भागलपुर जंक्शन से आनंद विहार पहुंचने में 3 घंटे की देरी से चल रही है. दूसरी तरफ रेलगाड़ी संख्या 12301 नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटा देरी से चल रही है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)