सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा कंडक्ट किए जाने वाले इस साल के सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2021 के आयोजन में अब कुछ ही समय बाकी है. पिछले दिनों सीटीईटी परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी किया गया जिसका स्टूडेंट्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे. इस परीक्षा के संबंध में ताजा जानकारी यह है कि इस परीक्षा के आवेदनों में सुधार करने का आज अंतिम दिन है.


अगर आपके भी आवेदन पत्रों में सिग्नेचर या फोटोग्राफ को लेकर किसी प्रकार की कोई गलती हुई हो तो उसे आज के आज सुधारा जा सकता है. आने वाली 16 दिसंबर 2021 से सीटीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र में सुधार की विंडो 11 दिसंबर 2021 के दिन खुली थी और इसमें सुधार करने का अंतिम दिन आज यानी 13 दिसंबर 2021 है.


सीटीईटी कैंडीडेट्स को अपनी फोटोग्राफ और सिग्नेचर में सुधार करने का एक और मौका दिया गया है. इस समय के अंदर उन्हें अपनी सही फोटोग्राफ सही सिग्नेचर अपलोड करने हैं. अगर आप से भी यह गलती हुई है तो इसका फायदा उठाकर आज के आज इसे सही कर लें आज के बाद यह सुविधा खत्म हो जाएगी.


क्या लिखा है नोटिस में -


सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है सीटीईटी यूनिट ने कुछ कैंडिडेट्स के एप्लीकेशन फोटोग्राफ और सिग्नेचर प्रॉपर फॉर्मेट में ना होने के कारण रिजेक्ट कर दिए हैं. ऐसे कैंडीडेट्स को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इस बाबत सूचना देकर सही इमेज अपलोड करने के लिए कहा गया था.  इसके बावजूद कुछ कैंडिडेट्स ने अपनी सही इमेज अपलोड नहीं की है इसलिए उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है.


नोटिस में आगे लिखा है कि ऐसे कैंडीडेट्स 13 दिसंबर 2021 के पहले अपनी सही इमेज अपलोड कर दें. ऐसा ना करने पर इन कैंडिडेट्स को किसी भी हालत में एडमिट कार्ड जारी नहीं होंगे.


दो बार में होंगे एडमिट कार्ड जारी -


सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड दो बार में जारी होंगे. पहले फेज में प्री-एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं जिसमें कैंडिडेट्स को उनकी परीक्षा तारीख और शहर के बारे में बताया गया है. दूसरे फेज में मेन एग्जाम एडमिट कार्ड जारी होंगे जो परीक्षा से 2 दिन पहले जारी किए जाएंगे. इस एडमिट कार्ड में परीक्षा के केंद्र और परीक्षा की शिफ्ट के बारे में जानकारी दी जाएगी.  ताजा अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.


यह भी पढ़ें:


HSSC Constable Result 2021: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित, इस वेबसाइट से करें चेक 


DU Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अगले साल से एंट्रेंस टेस्ट से होंगे एडमिशन, एकेडमिक काउंसिल ने प्रस्ताव को दी मंजूरी