AIIMS INI CET Exam 2022: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, ऐम्स आईएनआई सीईटी परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन आज बंद कर देगा. इसलिए अगर किसी भी कारण से आप अभी तक आवेदन न कर पाए हों तो अब कर दें. 20 अक्टूबर यानी आज के बाद एप्लीकेशन प्रॉसेस बंद हो जाएगा. इन पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आपको ऐम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – aiimsexams.ac.in
आपकी जानकारी के लिए बता दें ऐम्स के इन कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन 4 अक्टूबर 2021 को आरंभ हुए थे और आज बंद हो जाएंगे. हालांकि कैंडिडेट्स के पास अभी भी आज शाम 5 बजे तक का टाइम है.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन –
इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले ऐम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी aiimsexams.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा AIIMS INICET January 2022. इस लिंक पर क्लिक करें.
- इतना करते ही नया पेज खुल जाएगा. अब इस पेज पर अपने लॉगइन डिटेल्स डालकर खुद को रजिस्टर करें.
- अगले चरण में एप्लीकेशन फॉर्म भरें और बताई गई जगह पर फीस जमा कर दें.
- एप्लीकेशन पूरा होने के बाद इसे ठीक से चेक कर लें और पेज डाउनलोड कर लें.
- अब इसका प्रिंट निकालकर रख लें. इसकी जरूरत भविष्य में पड़ सकती है.
- वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ईयूसी (EUC) कोड जेनरेट कर लिया है वे एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि पिछला ईयूसी कोड जनवरी 2022 सेशन के लिए मान्य नहीं होगा.
यह भी पढ़ें:
Price Hike of Vegetables: सेब से महंगा हुआ टमाटर, 15 दिन में सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंचे