Marriage in Delhi: दिल्ली में आज होंगी 15000 से अधिक शादियां, जरूरी न हो तो घर से न निकलें, ऐसा इसलिए...
Today Marriage News: दिल्ली में आज हजारों की संख्या में शादी होने की वजह से बैंक्वेट हाल, सामुदायिक भवन, मोटल, पार्क व होटल बुक हैं. अधिकांश मुख्य सड़कों पर जाम का नजारा है.
Delhi Marriage News Today: देशभर के लोग आज अक्षय तृतीया धूमधाम से मना रहे हैं. भारतीय परंपरा में आज के दिन के हर काम के लिहाज से शुभ माना जाता है. खासतौर से शादी करने के लिए लिहाज से आज दिन को बहुत अच्छा माना जाता है. यही वजह है कि देश की राजधानी दिल्ली में आज शादियों की धूम है. आप यज जानकार चौंक जाएंगे कि दिल्ली में 15 हजार से अधिक जोड़े आज शादी के बंधन में हमेशा के लिए बंध जाएंगे. तय है, आज शाम ढलते ही दिल्ली की सड़कों पर हर क्षेत्र में आपको जाम का नजारा देखने को मिल सकता है.
इस बात को ध्यान में रखते हुए यदि जरूरी नहीं है तो आप शनिवार शाम यानी 22 अप्रैल को दिल्ली की सड़कों पर निकलने से परहेज करें. ऐसा न करने पर आप और आपके साथ सफर करने वाले लोग जाम में फंस सकते हैं. अक्षय तृतीया के शुभ दिन राष्ट्रीय राजधानी में 15 हजार से अधिक शादियां हैं. बड़ी संख्या में शादी की वजह से बैंक्वेट हाल, सामुदायिक भवन, मोटल व होटलों के साथ पार्क बुक हैं.
आज सड़कों पर थिरकते नजर आएंगे बाराती
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में लगभग एक हजार बैंक्वेट हाल हैं. इसी तरह सामुदायिक भवनों की संख्या भी 500 के करीब है. जबकि 50 से अधिक मोटल हैं. इसके अलावे बड़े होटल भी दिल्ली में काफी संख्या में हैं, लेकिन कहीं भी आज स्पेस आपको खाली नहीं मिलेगा. हर जगह के स्पेस पहले से ही बुक हैं. यही वजह है कि आज दिल्ली में हर ओर शादियों की धूम होगी और अधिकतर सड़क पर बैंड बाजे की धुन पर बाराती थिरकते नजर आएंगे.
RSS ने चलाया प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता अभियान
वहीं, आज अक्षय तृतीया के मद्देनजर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा दिल्ली में पौधरोपण कर अक्षय ततीया का पर्व मनाया गया. इस दौरान यमुना घाट किनारे पौधरोपण के साथ ही नदी से अपशिष्ट पदार्थों को हटाने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान कई सामाजिक संस्थाओं की भी मौजूदगी रही. इसी तरह का एक अभियान कालिंदी कुंज घाट पर चलाया गया.
यह भी पढ़ें: AAP Leader Priyanka Kakkar: प्रियंका कक्कड़ बनीं AAP की राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता, जानें उनके बारे में सबकुछ