LPG Price Hike: एक बार फिर आम आदमी को महंगाई का झटका मिला है. दरअसल शनिवार, 7 मई को रसोई गैस के दाम में इजाफा कर दिया गया है. गौरतलब है कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder)  की कीमत में शनिवार को 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. जिसके बाद अब 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत आज से 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. आज से ही देश भर में LPG सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमत लागू हो गई है. नए रेट लागू होने के बाद दिल्ली सहित तमाम शहरों में एलपीजी के दाम बढ़ गए हैं.


दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में क्या है LPG सिलेंडर की नई कीमत



  • आज से दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये हो गई है

  • मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये होगी

  •  लखनऊ में अब एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,037.50 रुपये हो गई हैं.


महीने की शुरुआत में 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ी थी


बता दें कि इससे पहले इस महीने की शुरुआत में 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 102 रुपये बढ़ाकर 2,355.5 रुपये कर दी गई थी. वहीं 5 किलो के एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत भी बढ़ाकर 655 रुपये कर दी गई थी. गौरतलब है कि पिछले एक साल में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में करीब 200 रुपये का उछाल आया है.


22 मार्च को सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ी थी


बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. 22 मार्च को, सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की वृद्धि हुई थी. इससे पहले 6 अक्टूबर 2021 के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था.


ये भी पढ़ें


Ballia News: बलिया में छेड़छाड़ के आरोपी का सिर मुड़वाकर मुंह पर पोती कालिख, वीडियो वायरल


Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में अब मौसम लेगा करवट, जानें आने वाले दिनों में होगी बारिश या गर्मी बरपाएगी कहर