Delhi Pollution: दिल्ली में छाई धुंध की परत, AQI 300 के पार, कब तक राहत की उम्मीद?
Delhi Air Pollution: मंगलवार को दिल्ली स्मॉग की चादर में लिपटी नजर आई. इसका सीधा असर यह हुआ कि एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में रहा. आज भी प्रदूषण से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.
Delhi AQI Today: ठंड की शुरुआत के बावजूद भी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक वायु प्रदूषण से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. लगातार एक्यूआई बढ़ रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' में श्रेणी में रही और एक्यूआई 352 दर्ज किया गया. जबकि चार निगरानी केंद्रों ने हवा की गुणवत्ता के स्तर को 'गंभीर' बताया.
मंगलवार की सुबह दिल्ली में एक्यूआई अलीपुर में 317, डीआईटी में 323, लोनी में 315, जहांगीरपुर में 307, और पूठ खुर्द 308 दर्ज किया गया, जिसे बहुत खराब माना जाता है.
औसत AQI 335
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार सोमवार शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 352 दर्ज किया गया. सीपीसीबी के अनुसार रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे का औसत एक्यूआई 335 दर्ज किया गया.
सीपीसीबी के समीर ऐप के आंकड़ों से पता चला है कि सोमवार को 38 निगरानी केंद्रों में से चार में एक्यूआई 400 से उपर दर्ज किया गया जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. इनमें बवाना, जहांगीरपुरी, रोहिणी और वजीरपुर शामिल हैं.
तापमान सामान्य से ज्यादा
इस बीच सुबह और शाम के समय दिल्ली में कोहरे की मोटी परत छाई रही. अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान भी मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक रहा.सुबह नौ बजे न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 96 से 72 प्रतिशत के बीच रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को मध्यम कोहरा रहने तथा अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
एक्यूआई के वर्गीकरण के अनुसार, शून्य से 50 की श्रेणी को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ तथा 401-500 को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में होगी इतने पदों पर भर्ती, HC के निर्देश पर LG ने दी हरी झंडी