एक्सप्लोरर
मां ने अपनी 5 साल की बच्ची को गला दबाकर मार डाला, पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्म
Delhi News: दिल्ली के अशोक नगर में एक मां ने ही अपने बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी हत्या के पता लगने के बाद पुलिस ने वहां मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की.
![मां ने अपनी 5 साल की बच्ची को गला दबाकर मार डाला, पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्म Told the reason 5 year old girl mother strangled and killed ANN मां ने अपनी 5 साल की बच्ची को गला दबाकर मार डाला, पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/23/57a4b7c2fb834c696bf3bcd6c054e6d017323512580811114_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रतीकात्मक तस्वीर
Source : ABPLIVE AI
Delhi Murder Case: दिल्ली के अशोक नगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक मां ने अपने बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात दिल्ली के दीपचंद्र अस्पताल से मिली है. पुलिस को जानकारी में पता चला कि 5 साल की बच्ची की हत्या हुई है और इस बच्ची की हत्या गला घोंटकर की गई है.
पुलिस ने जांच पड़ताल के दैरान बच्ची की मां समेत सभी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया. लंबी पूछताछ के दौरान बच्ची की मां के ही कुबूल कर लिया कि उसने ही अपनी बच्ची की हत्या कर दी.
पहला पति चला गया था छोड़कर
पुलिस की जांच में पता चला कि बच्ची की मां का पहला पति उसे छोड़कर चला गया था. इसके बाद वो इंस्टाग्राम के जरिए राहुल नामक एक शख्स से मिली और वो उससे शादी करना चाहती थी. लेकिन राहुल और उसके परिवार ने बच्ची को स्वीकार नहीं किया. जिससे मां को बहुत दुख हुआ और उसने अपनी बच्ची को ही मार डाला. पुलिस में जांच पड़ताल के दौरान ये भी पता चला कि दिल्ली आने से पहले बच्ची और उसकी मां अपने एक रिश्तेदार के साथ हिमाचल प्रदेश में रह रहे थे. मां के बयान के मुताबिक वहां उस रिश्तेदार ने बच्ची का यौन उत्पीड़न किया था. मां ने आगे कहा- कि मैं इन सब को देखकर इतना टूट गई कि मैंने बेटी का गला घोट दिया.
पुलिस ने कई धाराओं के साथ किया मामला दर्ज
पुलिस ने हत्या और पोक्सो की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा (103) हत्या और 62(2) कुछ मामलों में बलात्कार व यौन अपराधों में बच्चों से संरक्षण (POSCO) की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया है.
(रिपोर्ट -मनोज कुमार वर्मा)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)