Dellhi Toll Tax Rates: गाड़ी से दिल्ली आने वालों की जेब होगी ढीली, हाईवे और एक्सप्रेसवे पर बढ़ सकती हैं टोल की दरें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को जोड़ने वाले हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल की दरें बढ़ सकती हैं. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली को देश के विभिन्न हिसों से कनेक्ट करने वाले हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल की दरें बढ़ने की संभावना है. इससे अपनी गाड़ियों से दिल्ली आने वालों को आने वाले समय में अधिक रकम टोल के रूप में चुकानी होगी. खबरों के मुताबिक टोल टैक्स में अप्रैल महीने से 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.
इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. साल 2022-23 के लिए टोल एजेंसियों के चयन की प्रक्रिया भी एनएचएआई द्वारा की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे-8 सहित अन्य टोल प्लाजा के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एजेंसी चयन के साथ ही टोल दरें बढ़ाने का प्रस्ताव भी भेजना शुरू कर दिया गया है. बता दें कि जिन टोल पर मासिक पास की सुविधा है वहां के मासिक पास की दरें भी बढ़ सकती हैं.
जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक टोल में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है. बताते चलें कि कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण पिछले दो सालों में देश के सभी हिस्सों में टोल प्लाजा को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. इस वजह से टोल वसूली का लक्ष्य भी पीछे छूट गया था.