नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली को देश के विभिन्न हिसों से कनेक्ट करने वाले हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल की दरें बढ़ने की संभावना है. इससे अपनी गाड़ियों से दिल्ली आने वालों को आने वाले समय में अधिक रकम टोल के रूप में चुकानी होगी. खबरों के मुताबिक टोल टैक्स में अप्रैल महीने से 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.


इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. साल 2022-23 के लिए टोल एजेंसियों के चयन की प्रक्रिया भी एनएचएआई द्वारा की जा रही है. 


Delhi: जाबांज महिला सिपाही ने अपने काम से जीता सबका दिल, 73 गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया


जानकारी के मुताबिक दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे-8 सहित अन्य टोल प्लाजा के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एजेंसी चयन के साथ ही टोल दरें बढ़ाने का प्रस्ताव भी भेजना शुरू कर दिया गया है. बता दें कि जिन टोल पर मासिक पास की सुविधा है वहां के मासिक पास की दरें भी बढ़ सकती हैं. 


जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक टोल में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है. बताते चलें कि कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण पिछले दो सालों में देश के सभी हिस्सों में टोल प्लाजा को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. इस वजह से टोल वसूली का लक्ष्य भी पीछे छूट गया था. 


E-Challan: क्या आपको पता है यूपी, बिहार, पंजाब समेत किन-किन राज्यों में E Challan सुविधा लागू है ? एक क्लिक में यहां जानें