आम आदमी पर मंहगाई की मार पड़ना कम नहीं हो रही है, बढ़ती महंगाई से आम लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. कुछ दिन पहले जहां नींबू का भाव आसमान छू रहे थे, वहीं अब टमाटर भी अपने लाल तेवर दिखा रहा है. लोगों की थाली से टमाटर गायब होता दिख रहा है, मौसम बदलने के बाद टमाटर की कीमत में काफी इजाफा हुआ है.  15 दिन पहले टमाटर 25 से 30 रुपये किलो मिल रहा था जो अब फुटकर में 60 से 80 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. गुरुग्राम की खांडसा मंडी में थोक में 35-40 रुपये प्रति किलो टमाटर बिक रहा है.


बेमौसम बारिश और आपूर्ति की कमी के कारण शहर में टमाटर की कीमत में लगभग 140% की वृद्धि हुई है. बढ़ती टमाटर की कीमतों को लेकर व्यापारियों ने कहा कि खंडसा मंडी में देर से ट्रक कम आ रहे थे, जिससे सब्जियों की कीमतों में अचानक उछाल आया है. जहां खांडसा के थोक बाजार में टमाटर की 24 किलो की बोरी 1,200 रुपये में बिकी और दो हफ्ते पहले 24 किलो टमाटर की एक बोरी की कीमत 500 रुपये थी. इतना ही नहीं घटिया किस्म के टमाटर जो ज्यादातर कम बजट के होटल और सड़क किनारे बने भोजनालयों द्वारा खरीदे जाते हैं, वह 35-40 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहे हैं.


जल्द ही बढ़ेंगे कॉफी, टमाटर और बादाम के दाम, जानिए क्या है इसके पीछे का कारण


खंडसा मंडी एसोसिएशन के सचिव नीरज यादव ने कहा अचानक बारिश और आपूर्ति की कमी के कारण मौजूदा स्थिति गंभीर हो गई है. जहां अन्य राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, वहां कीमतें पहले ही 100 रुपये को पार कर चुकी हैं. मंडी के टमाटर व्यापारी इंद्र सिंह ठाकरान ने बताया कि विभिन्न कारणों से फुटकर विक्रेता थोक से दोगुना में टमाटर बेच रहे हैं. हालांकि सब्जी की कीमतों में भी इलाके और बाजार के हिसाब से अंतर देखा जा सकता है. नूंह के एक सब्जी उत्पादक मोहम्मद इरशाद ने बताया कि पिछले साल मैंने 7-10 रुपये के निवेश के बावजूद टमाटर को 3 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा था. जब टमाटर फुटकर में 20-30 रुपये किलो बिक रहा था.


Delhi News: नींबू के बाद अब टमाटर की कीमतों में जबरदस्त उछाल, 80 रुपये प्रति किलो पहुंचा रेट