Tomato Price News: कुछ सब्जियां ऐसी होती जिनकी कीमतें हर साल अचानक इतनी बढ़ जाती हैं कि आम लोगों की पहुंच से दूर हो जाती हैं. प्याज की कीमतें तो हर साल लोगों को परेशान करती हैं, लेकिन इस बार टमाटर की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने उसे आम लोगों की थाली से दूर कर दिया है. टमाटर के लगातार बढ़ते दामों ने आम-आदमी को बुरे तरीके से प्रभावित किया हैं. आइये जानते हैं कि पिछले एक साल में टमाटर की कीमतों में कितना इजाफा देखा गया है.


दिल्ली में पिछले साल यानि 1 दिसम्बर, 2020 को टमाटर के भाव 36 रुपये प्रति किलो थे, लेकिन आज ठीक एक साल बाद इसकी कीमत में पूरे 100 फीसदी का इजाफा देखा जा रहा है यानी कीमत दोगुनी हो गई है. आज टमाटर का भाव बढ़कर 70 रुपये प्रति किलो हो चुका है. हैदराबाद, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में भी टमाटर की कीमतें काफी ज्यादा हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक भाव 100 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गया है. टमाटर के दाम में सबसे ज्यादा इजाफा बीते दो महीने में हुआ है. अधिकतर राज्यों में टमाटर की कीमतों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई हैं.


कीमतों में बढ़ोतरी की वजह 


टमाटर में यह इजाफा नवम्बर के पहले सप्ताह से ज्यादा  देखने को मिला है, क्योंकि दक्षिण भारत में भारी बारिश के कारण टमाटर की फसलें बर्बाद हो गयीं, जिससे पैदावार का काफी नुकसान हुआ. अभी अगले दो महीने तक कीमतें और अधिक रहने का अनुमान है. टमाटर पैदा होने वाले बड़े क्षेत्रों में से एक कर्नाटक में स्थिति इतनी खराब हैं कि सब्जी को महाराष्ट्र के नासिक से भेजा जा रहा है.


Gas Price in Delhi: दिल्ली में पिछले एक साल में कितनी बढ़ी एलपीजी सिलेंडर की कीमतें?


सलमान खान से मिले AAP नेता राघव चड्ढा, तस्वीर शेयर करते हुए कही ये बात